न्यू यॉर्क : अमेरिका के न्यू यॉर्क में 13 अलग-अलग गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं, इसमें 19 लोग घायल हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यू यॉर्क सिटी पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) 13 अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रही है. इसमें ब्रोंक्स में छह, क्वींस में दो, ब्रुकलिन में चार और मैनहट्टन के एक घटना की खबर है.
बता दें घायलों में से एक की हालत गंभीर है. इसके अलावा अन्य पीड़ितों की उम्र 16 से 47 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
पढ़े : न्यूयॉर्क : एक अमेरिकी डॉलर के लिए अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या
गौर हो कि 15 जून को एनवाईपीडी के आयुक्त डीमोट शीन ने कहा था कि विभाग के 600 पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में आस-पास के इलाकों में पेट्रोलिंग का काम कर रहे हैं.
वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में विभाग ने बढ़ते आपराधिक मामलों के शहरव्यापी आंकड़े साझा किए थे. इनमें दिखाया गया कि 100 गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जो पिछले साल की तुलना में 64 प्रतिशत ज्यादा हैं.
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हत्याओं की घटनाओं में 79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं गाड़ियों की चोरी के अपराध में 68 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और चोरी में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.