बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ और मद्देड में कोरोना टीकाकरण जारी है. जिला अस्पताल में सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी और सफाईकर्मी मुस्की पांडू ने कोरोना का पहला टीका लगवाया है. डॉक्टर बीआर पुजारी ने बताया कि कोविड-19 टीके को लेकर कई प्रकार का भ्रम फैला हुआ है. इसी वजह से एक अच्छे उदाहरण के तौर पर पहला टीका सीएचएमओ डॉ पुजारी ने लगवाया.
मद्देड में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ ड्रेसर ने लगवाया टीका
मद्देड में स्वास्थ्य विभाग में तैनात ड्रेसर आर.एन. शर्मा ने कोरोना का पहला टीका लगवाया. जिले के अंदरूनी गांव के लोग भी एक-एक कर केंद्र में कोरोना टीकाकरण देखने आ रहे हैं. गांव के एक बुजुर्ग ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि कोविड 19 का वैक्सीन आ गया है और इसके टीकाकरण की शुरुआत भी हो गई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड में काफी उत्साह के साथ टीका लगवाया जा रहा है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज जिन लोगों ने भी कोविड 19 का टीका लगवाया है. उन्हें 4 से 6 सप्ताह के भीतर दूसरी बार टीका लगाना अनिवार्य है. ये टीका 18 साल से ऊपर वाले लोगों को ही लगाया जा सकता है. टीका लगवाने वाले कर्मियों को परिचय पत्र देना अनिवार्य है.