मुंबई: साउथ की सुपर स्टार सामंथा रुथ प्रभु अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस हेल्थ और फिटनेस पर काफी फोकस करती हैं. इसके लिए वे रेगुलर जिम और डाइट को सख्ती से पालन करती हैं. शुक्रवार को सामंथा रुथ प्रभु का बर्थडे है. इसी बीच एक पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं हैं. इसमें तस्वीरों के साथ हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी के बारे में कुछ जानकारी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सामंथा रुथ प्रभु सबसे पहले अपनी काफी पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. इसके बाद उन्होंने अपने घर के भीतर मौजूद कई डॉगी की तस्वीर शेयर की है. तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने चेहरे पर ऑक्सीजन मॉस्क है. इसके बाद उन्होंने अपने हेल्दी लाइफ के लिए डाइट, एनवायरमेंट, जिम और प्लांट की कई तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में एक में इन्होंने हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी के बारे में जानाकरी दी है. बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी का उपयोग कर चुकी हैं.
कई गंभीर बीमारियों के इलाज में मिलती है मदद
बता दें कि हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है. मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार इससे क्रोनिक डिजीज, न्यूरो प्रॉब्लम, अस्थमा, ट्रामा ब्रेन इंज्यूरी में ठीक होने में काफी मदद मिलती है. इस थेरेपी से घाव या जख्म तेज गति से ठीक होने लगता है. इसमें खराब हो चुके टीशू भी ठीक होता है. इस सबसे बड़ी पूरे बॉडी में नेचुरल तरीके से ब्लड का प्लो बढ़ जाता है, जिससे शरीर के एंटीजन बॉडी काफी एक्टिव हो जाते हैं. इससे नींद और तनाव से भी काफी हद तक छुटकारा मिलता है. हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी का उपयोग फिल्म सहित कई फील्ड के बड़े लोग कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान थेरेपी कक्ष में वायु दाब, सामान्य वायु दाब से 2 से 3 गुना तक बढ़ जाता है. वहीं फेफड़े में सामान्य वायु दाब पर शुद्ध ऑक्सीजन अधिक मात्रा में पहुंचता है. इस दौरान बैक्टीरिया से लड़ने में ऑक्सीजन काफी मदद करता है. इसके अलावा स्टेम सेल के डेवलपमेंट के लिए आवश्यक तत्वों को डिस्चार्ज करने के लिए एक्टिव करता है, जिससे डैमेज सेल भी एक्टिव हो जाते हैं. वहीं इस थेरेपी में कई रिस्क भी हैं.