मुंबई: सावन माह की शुक्ल पक्ष का दिन नाग पंचमी त्योहार के रुप में मनाया जाता है. आज देश भर में यह पर्व मनाया जा रहा है. हिंदी फिल्म जगत भी इससे अछूता नहीं है. लिहाजा नाग नागिनों पर ढेरों फिल्में बनी है. पर्दे पर जब ये फिल्में आईं तो दर्शकों ने भी ऐसी फिल्मों को खूब पसंद किया और ये फिल्में हिट की लिस्ट में जुड़ती गईं. आज भी टीवी पर जब ये फिल्में आती हैं तो दर्शक रिमोट का बटन दबाकर बैठ जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं नाग नागिन पर बनी स्पेशल फिल्में.
1. नागिन (1976) : नागिन 1976 में बनी हिन्दी की डरावनी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण राज कुमार कोहली ने किया था. इस फिल्म में सुनील दत्त, रीना रॉय, जितेन्द्र, फ़िरोज़ ख़ान, संजय ख़ान, विनोद मेहरा, रेखा, योगिता बाली, मुमताज़, कबीर बेदी मुख्य रोल में नजर आए थे. फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा दिया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
2. नगीना (1986) : नगीना 1986 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. फिल्म में ऋषि कपूर, श्री देवी, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी मुख्य रोल में थे. फिल्म का गाना 'मैं तेरी दुश्मन', बेहद फेमस हुआ.
3. निगाहें (1989) : निगाहें 1989 में बनी हिन्दी की फिल्म है. सनी देओल, श्री देवी, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, अरुणा ईरानी स्टारर फिल्म को आज भी दर्शक पसंद के साथ देखते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
4. शेषनाग (1990): फिल्म में ऋषि कपूर अलग ही अंदाज में नजर आए थे. यह उनके जीवन की सबसे सरल फिल्म थी. इसके साथ इस फिल्म में रेखा भी साथ थीं.
5. विषकन्या (1991): विषकन्या 1991 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. कुणाल गोस्वामी, पूजा बेदी, कबीर बेदी, मुनमुन सेन, गोगा कपूर, सतीश कौशिक मुख्य रोल में थे. मिस्ट्री से भरी फिल्म को दर्शक आज भी बड़े चाव से देखते हैं.
6. जानी दुश्मन (2002): फिल्म का निर्माण और निर्देशन राजकुमार कोहली ने किया था. ये फिल्म उनकी आखिरी निर्देशित फ़िल्म थी. इसमें अरमान कोहली, मनीषा कोइराला, अक्षय कुमार, सनी देओल, सुनील शेट्टी, आफ़ताब शिवदासानी, सोनू निगम और अरशद वारसी थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
7. हिस्स (2010): हिस्स 2010 में आई हिंदी फ़िल्म है. फिल्म में मल्लिका शेरावत नागिन के किरदार में थीं. फिल्म में उनके साथ इरफान खान भी थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">