रायपुर: शॉपिंग साइट्स से ऑनलाइन धारदार हथियार मंगाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस विशेष अभियान चला रही है. रायपुर शहर में निवासरत विभिन्न व्यक्तियों के द्वारा पिछले 2 महीने में ऑनलाइन ऑर्डर कर धारदार, बटनदार और दूसरे चाकू मंगाए गए हैं. पुलिस ने 2 दिनों का विशेष अभियान चलाकर 58 व्यक्तियों से इस तरह के चाकू और धारदार हथियार थानों में जमा कराए हैं.
यह भी पढ़ें: सूरजपुर में पिकअप वाहन हादसे का शिकार, चार महिलाओं की मौत
फ्लिप्कार्ट, स्नैपडील, अमेजॉन, शापक्लूज और दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से चाकू मंगाया गया है. सायबर सेल की टीम ने विशेष अभियान के तहत अब तक अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 58 धारदार, बटनदार और दूसरे चाकू जमा कराए हैं. जिन लोगों ने किचन या अन्य उपयोग के लिए चाकू खरीदे हैं, उनसे पुलिस लिखित जानकारी ले रही है.
अब तक ऑनलाइन ऑर्डर कर चाकू मंगाने वालों को समझाइश देकर छोड़ दिया जा रहा है. अवैध रूप से चाकू रखकर घूमते पाये जाने पर पुलिस जरूरी और वैधानिक कार्रवाई करेगी. रायपुर पुलिस का धारदार हथियार और चाकू के खिलाफ विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.