ETV Bharat / city

रायपुर के माना में चाकू मारकर युवक की हत्या, परिजनों का हंगामा

Raipur crime news रायपुर के माना में युवक की हत्या के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. युवक को कुछ लोगों ने सोमवार सुबह चाकू मार दिया था. जिसे अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. परिजनों ने जगदलपुर नेशनल हाईवे में टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया. साथ ही चाकूबाजी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं स्थानीय विधायक सत्यनारायण शर्मा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा रहे हैं.

रायपुर के माना में चाकूबाजी से युवक की मौत
रायपुर के माना में चाकूबाजी से युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 3:05 PM IST

रायपुर : माना कैंप में चाकूबाजी में मृत युवक के परिजनों ने जगदलपुर नेशनल हाईवे में जमकर हंगामा किया है. परिजनों का आरोप है कि ढाबा संचालक रवि साहू के लड़कों ने ही विजेंद्र की हत्या की है. लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. स्थानीय लोगों ने जगदलपुर नेशनल हाईवे जाम करके उग्र प्रदर्शन किया. पुलिस के समझाने के बाद भी परिजन नहीं मान रहे हैं.

माना में युवक की हत्या के बाद हंगामा

कैसे हुई थी हत्या : छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया (Youth stabbed to death in Mana) है. अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोग एमएमआई अस्पताल लेकर गए. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. पुलिस की दूसरी टीम घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही (raipur crime news ) है.

रायपुर में बदमाश बेखौफ : राजधानी रायपुर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस के अभियान के बावजूद चाकूबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां माना बस्ती के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान लल्ला उर्फ विजेंद्र मारकंडे के रूप में हुई है. अज्ञात हमलावरों ने कमर के नीचे चाकू मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और फरार हो गए. लल्ला की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- रायपुर में बदमाश पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस


क्या कहते हैं अफसर : माना थाना पुलिस के मुताबिक "घटना सोमवार सुबह की है. लल्ला उर्फ विजेंद्र मारकंडे पर चाकू से हमला हुआ है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला किया है. माना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.इधर पुलिस ने हंगामे के बाद एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वो हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद भी परिजन मौके से नहीं हट रहे हैं."

रायपुर : माना कैंप में चाकूबाजी में मृत युवक के परिजनों ने जगदलपुर नेशनल हाईवे में जमकर हंगामा किया है. परिजनों का आरोप है कि ढाबा संचालक रवि साहू के लड़कों ने ही विजेंद्र की हत्या की है. लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. स्थानीय लोगों ने जगदलपुर नेशनल हाईवे जाम करके उग्र प्रदर्शन किया. पुलिस के समझाने के बाद भी परिजन नहीं मान रहे हैं.

माना में युवक की हत्या के बाद हंगामा

कैसे हुई थी हत्या : छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया (Youth stabbed to death in Mana) है. अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोग एमएमआई अस्पताल लेकर गए. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. पुलिस की दूसरी टीम घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही (raipur crime news ) है.

रायपुर में बदमाश बेखौफ : राजधानी रायपुर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस के अभियान के बावजूद चाकूबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां माना बस्ती के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान लल्ला उर्फ विजेंद्र मारकंडे के रूप में हुई है. अज्ञात हमलावरों ने कमर के नीचे चाकू मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और फरार हो गए. लल्ला की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- रायपुर में बदमाश पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस


क्या कहते हैं अफसर : माना थाना पुलिस के मुताबिक "घटना सोमवार सुबह की है. लल्ला उर्फ विजेंद्र मारकंडे पर चाकू से हमला हुआ है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला किया है. माना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.इधर पुलिस ने हंगामे के बाद एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वो हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद भी परिजन मौके से नहीं हट रहे हैं."

Last Updated : Sep 5, 2022, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.