रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकू से हमला बोलकर एक युवक की हत्या कर दी गई. मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र का है. गुलशन कुमार अपने साथियों के साथ बाइक से घूमने जा रहा था. इसी रास्ते से एक अन्य बाइक पर महिला के साथ दूसरा अज्ञात युवक जा रहा था.
महिला पर छींटाकशी के बाद शुरू हुआ विवाद
महिला पर छींटाकशी को लेकर दोनों में पहले विवाद हुआ. जिसके बाद अज्ञात युवक ने गुलशन कुमार पर चाकू से हमला बोल दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल गुलशन कुमार को आनन-फानन में एम्स अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.