ETV Bharat / city

खारून नदी में पिकनिक मनाने गया युवक डूबा, 23 घंटे बाद मिली लाश - मुजगहन थाना रायपुर

खारून नदी (Kharun River) में पिकनिक मनाने गया एक युवक गहराई में डूब गया. घंटों मशक्त के बाद पुलिस को युवक की लाश मिली है.

youth-drowned-in-kharun-river-raipur
नदी में डुबा युवक
author img

By

Published : May 31, 2021, 1:13 PM IST

Updated : May 31, 2021, 8:34 PM IST

रायपुर: रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय(Kushabhau Thakre University) के पीछे खारून नदी (Kharun River) के पास पिकनिक मनाना 6 दोस्तों को भारी पड़ गया. 6 में से एक युवक मोहम्मद असलम खारून नदी में कूद गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक नदी में बह गया. कई घंटों बाद पुलिस को युवक की लाश मिली है.

युवक असलम पानी में नहाने के लिए कूद गया था. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह नदी के गहरे हिस्स में चला गया. असलम ने डूबते हुए अपने दोस्तों को आवाज लगाई, उनमें से एक दोस्त पानी में उसे बचाने के लिए कूदा, लेकिन तब तक असलम का कही पता नहीं चल पाया था. बाकि के दोस्तों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मुजगहन पुलिस (Muzgahan Police Station Raipur) SDRF की टीम के साथ मौके पर पहुंची. घंटों तलाश के बाद युवक की लाश मिली.

youth-drowned-in-kharun-river-raipur
मोहम्मद असलम

रायपुर: मॉर्निंग वॉक करने आए युवक ने मरीन ड्राइव में कूदकर खुदकुशी की

पुलिस सोमवार शाम नदी के 5 से 6 किलोमीटर के दायरे में युवक की तलाशी के दौरान लाश मिली है. पुलिस ने युवक के परिजन को घटना की सूचना दी है. मौके पर युवक के परिजन भी पहुंच गए थे. शाम होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा था. बताया जा रहा है कि पिकनिक मनाने गए सभी युवकों को ठीक से तैरना नहीं आता था.


तेलीबांधा तालाब में युवक ने की आत्महत्या

रायपुर के मरीन ड्राइव में एक युवक मॉर्निंग वॉक करने पहुंचा था. युवक ने तेलीबांधा तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली. तेलीबांधा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान सुरेश कुमार नथानी के रूप में हुई है.

रायपुर: रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय(Kushabhau Thakre University) के पीछे खारून नदी (Kharun River) के पास पिकनिक मनाना 6 दोस्तों को भारी पड़ गया. 6 में से एक युवक मोहम्मद असलम खारून नदी में कूद गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक नदी में बह गया. कई घंटों बाद पुलिस को युवक की लाश मिली है.

युवक असलम पानी में नहाने के लिए कूद गया था. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह नदी के गहरे हिस्स में चला गया. असलम ने डूबते हुए अपने दोस्तों को आवाज लगाई, उनमें से एक दोस्त पानी में उसे बचाने के लिए कूदा, लेकिन तब तक असलम का कही पता नहीं चल पाया था. बाकि के दोस्तों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मुजगहन पुलिस (Muzgahan Police Station Raipur) SDRF की टीम के साथ मौके पर पहुंची. घंटों तलाश के बाद युवक की लाश मिली.

youth-drowned-in-kharun-river-raipur
मोहम्मद असलम

रायपुर: मॉर्निंग वॉक करने आए युवक ने मरीन ड्राइव में कूदकर खुदकुशी की

पुलिस सोमवार शाम नदी के 5 से 6 किलोमीटर के दायरे में युवक की तलाशी के दौरान लाश मिली है. पुलिस ने युवक के परिजन को घटना की सूचना दी है. मौके पर युवक के परिजन भी पहुंच गए थे. शाम होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा था. बताया जा रहा है कि पिकनिक मनाने गए सभी युवकों को ठीक से तैरना नहीं आता था.


तेलीबांधा तालाब में युवक ने की आत्महत्या

रायपुर के मरीन ड्राइव में एक युवक मॉर्निंग वॉक करने पहुंचा था. युवक ने तेलीबांधा तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली. तेलीबांधा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान सुरेश कुमार नथानी के रूप में हुई है.

Last Updated : May 31, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.