रायपुर: एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है, दूसरी ओर कुछ लोग इस संकट की घड़ी में भी शांति कायम न कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही करते हुए पुलिस ने एक युवक को कबीर नगर रायपुर से गिरफ्तार किया है.
ये युवक सोशल मीडिया फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर साम्प्रदायिक टिप्पणी करता था. आरोपी युवक का नाम रवि पुजार है, जो IT इंजीनियरिंग का छात्र है और वर्ष 2009 से अभी तक पास आउट नहीं हुआ है. आरोपी ने 2012 में फेसबुक पर फर्जी ID बनाई थी और सांप्रदायिक टिप्पणियां करता था.
आरोपी युवक खुद को बताता था IMF, WHO और WTO का सदस्य
इतना ही नहीं आरोपी महिलाओं के नाम पर फेसबुक में फर्जी ID और प्रोफाइल में पाकिस्तानी लड़कियों के फोटो का उपयोग करता था. आरोपी के फेसबुक अकाउंट में 4000 से अधिक दोस्त और 10,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं. आरोपी अपने आप को फेसबुक प्रोफाइल में IMF, WHO, WTO जैसे संगठन का सदस्य बताता था.
शिकायत मिलने पर साइबर सेल की मदद से युवक हुआ गिरफ्तार
कबीर नगर पुलिस को सोशल मीडिया फेसबुक पर साम्प्रदायिक मुद्दों पर भड़काऊ टिप्पणी करने के संबंध में शिकायत मिली थी, जिसे पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने गंभीरता से लेते हुए थाना कबीर नगर और साइबर सेल की टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
इसके बाद कबीर नगर थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी को चिन्हित किया उसके बाद आरोपी रवि पुजार को गिरफ्तार किया गया.