रायपुर: हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर लोधी पारा के युवाओं ने 1008 दीपों का दान किया. दीपदान करने से झलमला तालाब दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. युवाओं ने दीपदान कर कोरोना वायरस के कहर से निजात के साथ ही विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की.
हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आरंग के लोधी पारा के युवाओं ने झलमला तालाब में 1008 दीपों का दान कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाया. दीपदान से पूरा तालाब रोशनी से जगमगा उठा और सुंदर सा वातावरण निर्मित हो गया. दीपदान उत्सव के माध्यम से देश में व्यापक रूप से फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति दिलाने और विश्व का कल्याण करने की प्रार्थना लोधी पारा के युवाओं ने की.
![youngsters-of-raipur-donated-lamps-on-hanuman-jayanti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-arang-river-lamp-cgc10096_09042020090406_0904f_1586403246_938.jpg)