ETV Bharat / city

World Senior Citizen Day 2022 बोझ नहीं हमारी संपत्ति हैं बुजुर्ग

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 7:34 AM IST

जब उनके हाथ पैर कांपने लगे. जब उनकी चमड़ी में सिलवटें आने लगी. जब वो एक ही बात बार बार कहने लगे. जब उनकी नजर कमजोर होने लगी तब अपनों ने ही उन्हें ठुकरा दिया. उन्हीं कंपकंपाते हाथों को सहारा देने के लिए हर साल 21 अगस्त को World Senior Citizen Day 2022 मनाया जाता है.

World Senior Citizen Day 2022 chhattisgarh
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2022 छत्तीसगढ़

रायपुर: मुश्किल परिस्थितियों में भी घर को संभालकर रखने वाले बुजुर्गों के लिए हर साल 21 अगस्त को World Senior Citizen Day मनाया जाता है. इसे मनाने का उद्देश्य बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार रोकना. उनके स्वास्थ्य की चिंता करना, समाज और परिवार में सीनियर सिटीजन की अहमियत लोगों को बताना है.

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2022 की शुरुआत: वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे 2022 मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई. साल 1988 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने इसका प्रस्ताव रखा. 21 अगस्त को 1988 को सबसे पहला वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया. इसके 2 साल बाद 14 दिसंबर 1990 को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे मनाने की घोषणा हुई. ये घोषणा यूएन की तरफ से की गई. इसके बाद इसे 1 अक्टूबर को मनाया गया लेकिन बाद में संयुक्त राष्ट्र संघ ने तारीख बदलकर 21 अगस्त किया गया. तब से पूरी दुनिया में 21 अगस्त को World Senior Citizen Day 2022 मनाया जाता है.

World Mosquito Day 2022 जानिए क्यों मनाया जाता है मच्छर दिवस

हैरानी की बात है कि जो हमारी संपत्ति है. उनकी सुरक्षा और उनके मान-सम्मान के लिए विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की जरूरत पड़ रही है. मौजूदा हालात काफी बदल चुके हैं. अब कई बार बुजुर्गों को अपने ही बच्चों और परिजनों के कारण कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. अपने ही लोगों से भेदभाव, अपमानजनक व्यवहार, उपेक्षा और अन्याय पर रोक लगाने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है. इस दिन खासतौर पर स्वयंसेवी संस्थाएं विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बुजुर्गों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने जागरूकता चलाती है.

दुनिया भर में बुजुर्गों की स्थिति: दुनिया में बुजुर्गों की आबादी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनके साथ दुर्व्‍यवहार की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. यह एक गंभीर सामाजिक बुराई है जो मानव अधिकारों को प्रभावित करती है. बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार शारीरिक, यौन, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और वित्तीय हो सकता है और इसमें उपेक्षा भी शामिल हो रहा है. बड़े पैमाने पर बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं होती हैं लेकिन आमतौर पर इसके मामले कम दर्ज किए जाते हैं. क्योंकि ज्यादातर मामलों में दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति उनके परिजन विशेषकर उनके बच्चे होते है.

रायपुर: मुश्किल परिस्थितियों में भी घर को संभालकर रखने वाले बुजुर्गों के लिए हर साल 21 अगस्त को World Senior Citizen Day मनाया जाता है. इसे मनाने का उद्देश्य बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार रोकना. उनके स्वास्थ्य की चिंता करना, समाज और परिवार में सीनियर सिटीजन की अहमियत लोगों को बताना है.

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2022 की शुरुआत: वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे 2022 मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई. साल 1988 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने इसका प्रस्ताव रखा. 21 अगस्त को 1988 को सबसे पहला वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया. इसके 2 साल बाद 14 दिसंबर 1990 को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे मनाने की घोषणा हुई. ये घोषणा यूएन की तरफ से की गई. इसके बाद इसे 1 अक्टूबर को मनाया गया लेकिन बाद में संयुक्त राष्ट्र संघ ने तारीख बदलकर 21 अगस्त किया गया. तब से पूरी दुनिया में 21 अगस्त को World Senior Citizen Day 2022 मनाया जाता है.

World Mosquito Day 2022 जानिए क्यों मनाया जाता है मच्छर दिवस

हैरानी की बात है कि जो हमारी संपत्ति है. उनकी सुरक्षा और उनके मान-सम्मान के लिए विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की जरूरत पड़ रही है. मौजूदा हालात काफी बदल चुके हैं. अब कई बार बुजुर्गों को अपने ही बच्चों और परिजनों के कारण कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. अपने ही लोगों से भेदभाव, अपमानजनक व्यवहार, उपेक्षा और अन्याय पर रोक लगाने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है. इस दिन खासतौर पर स्वयंसेवी संस्थाएं विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बुजुर्गों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने जागरूकता चलाती है.

दुनिया भर में बुजुर्गों की स्थिति: दुनिया में बुजुर्गों की आबादी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनके साथ दुर्व्‍यवहार की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. यह एक गंभीर सामाजिक बुराई है जो मानव अधिकारों को प्रभावित करती है. बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार शारीरिक, यौन, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और वित्तीय हो सकता है और इसमें उपेक्षा भी शामिल हो रहा है. बड़े पैमाने पर बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं होती हैं लेकिन आमतौर पर इसके मामले कम दर्ज किए जाते हैं. क्योंकि ज्यादातर मामलों में दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति उनके परिजन विशेषकर उनके बच्चे होते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.