रायपुर: बॉलीवुड एक्टर संजय बत्रा पर उनकी पत्नी ने अप्राकृतिक कृत्य की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. बॉलीवुड एक्टर फरार है, जिसकी तलाश कबीर नगर पुलिस कर रही है.
पढ़ें- जीजा के साथ संदिग्ध हालत में मिली पत्नी, डांटने पर जीजा ने साले की कर दी पिटाई
कबीर नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी एक्टर छत्तीसगढ़ी, हिंदी फिल्म, वेब सीरीज सहित कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुका है. एक्टर संजय बत्रा कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शादी एक्टर से 16 जुलाई 2019 को रायपुर के आर्य समाज मंदिर में हुई थी. शादी के बाद दोनों मुंबई में जाकर रहने लगे थे. पत्नी का आरोप है कि इस दौरान उसके पति ने उसके साथ कई बार जबरदस्ती अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाए. इस बात का जब उसने विरोध किया, तो आरोपी पति ने गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. पीड़िता त्रस्त होकर मुंबई से वापस रायपुर लौट आई, जिसके बाद पति ने उसके साथ फोन पर गालीगलौज की और उसे बदनाम करने की धमकी दी.
पहले भी कर चुकी है शिकायत
पीड़िता ने पहले भी आरोपी पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद काउंसलिंग के दौरान दोनों का आपस में समझौता हो गया था. समझौता होने के बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ हीरापुर वाले मकान में रहने लगा, लेकिन यहां पर भी आरोपी पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता को परेशान किया. जिसके बाद महिला ने कबीर नगर थाने पहुंचकर अपनी व्यथा पुलिस को बताई, जिसके बाद कबीर नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी संजय बत्रा की तलाश की जा रही है.