रायपुरः UPSC Civil Services Main Exam 2021 को लेकर छत्तीसगढ़ में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा के लिए आदेश जारी किया जा चुका है. इस परीक्षा में कोविड संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी. रायपुर जिला प्रशासन ने 7 जनवरी से शुरू होने वाले इस परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए रायपुर के जेआर दानी गर्ल्स स्कूल को सेंटर बनाया गया है. यहां 182 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे. इनमें 2 परीक्षार्थी दिव्यांग हैं. इनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही जिन परीक्षार्थियों को कोविड-19 के लक्षण होंगे, उनके लिए भी अलग व्यवस्था की गई है.
कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा एग्जाम
यूपीएससी की सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा 7 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी. परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन ने संयुक्त कलेक्टर निधि साहू को सहायक कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधिकारी के.एस. पटले को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया है.
करना होगा कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन
यूपीएससी की सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थी, अधिकारी, कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क पहनना जरूरी बताया गया है. यूपीएससी सिविल सेवा 2021 में योग्य उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 7,8,9,15 और 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केवल अहमदाबाद, प्रयागराज, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, गुवाहाटी, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवंतपुरम, विजयवाड़ा और रायपुर में आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2021 के लिए लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था.