ETV Bharat / city

UPSC Result 2021: रायपुर में ही तैयारी कर श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ से बनी टॉपर - सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला

Sushil Anand Shukla daughter tops upsc: रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने यूपीएससी में 45वीं रैंक हासिल की है. श्रद्धा ने रायपुर में ही रहकर तैयारी की है. श्रद्धा का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रदेश से कहीं भी बाहर जाने की तैयारी नहीं है. प्रदेश में कई अपॉर्च्यूनिटी है.

UPSC Civil Service Result 2021
श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ से यूपीएससी में टॉपर
author img

By

Published : May 30, 2022, 5:56 PM IST

Updated : May 30, 2022, 7:53 PM IST

रायपुर: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला ने देश में 45 वां रैंक हासिल किया है. श्रद्धा शुक्ला के पिता सुशील आनंद शुक्ला कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हैं. श्रद्धा के टॉप आने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर श्रद्धा को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. ETV भारत ने श्रद्धा शुक्ला से खास बात की और यूपीएससी की तैयारी को लेकर चर्चा की. (Shraddha Shukla tops UPSC from Chhattisgarh )

श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ से यूपीएससी में टॉपर

सवाल - देश में आपने 45वां रैक हासिल किया है. कैसा महसूस कर रही है.

जवाब- मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे रिलीफ लग रहा है कि अब मुझे फिर से उतना नहीं पढ़ना पड़ेगा.

सवाल- आपने किस तरह से तैयारी की?

जवाब- मैंने अपनी सारी तैयारियां रायपुर से ही की है. कॉलेज के साथ साथ मैं यूपीएससी की भी तैयारी किया करती थी. मैंने गवर्नमेंट डिग्री गर्ल्स कॉलेज से ही पूरी पढ़ाई की है. कॉलेज के साथ मैंने सिंपल तरीके से ऑनलाइन रिसोर्सेज को फॉलो करके तैयारी की है.

सवाल - आपके पढ़ाई का बैकग्राउंड क्या रहा ?

जवाब- बारहवीं के बाद मैने गवर्नमेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की. 2021 में एमएससी इन फिजिक्स की पढ़ाई पूरी की. इसी साल मैंने इंडियन पोस्ट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन अकाउंट फाइनेंस सर्विस का एग्जाम पास किया. उसमें सलेक्ट होने के बाद 2 महीने से मेरी ट्रेनिंग फरीदाबाद में चल रही थी. इस बार 5 जून को फिर यूपीएसी का एग्जाम देना होगा यह सोचकर मैं रायपुर आई थी.

सवाल- यूपीएससी एग्जाम का आपका कौन सा अटेम्प्ट था.

जवाब- यूपीएससी एग्जाम का यह मेरा तीसरा अटेम्प्ट था. तीसरे अटेम्प्ट में मुझे सफलता मिली.

सवाल- आपने रायपुर में रहकर किस तरह से एग्जाम की तैयारी की.

जवाब- कॉलेज के दौरान मेरे पास तैयारी का समय कम हुआ करता. हमारा एक ग्रुप था जो रायपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. हमारे ग्रुप में 5 लोग थे और सभी एक दूसरे की मदद करते थे. एक मेरा फ्रेंड आयुष खरे पहले से ही सर्विस में है. उसने मेरी बहुत मदद की. हम सभी कलेक्टिव स्टडी किया करते थे. इस बार मेरी फ्रेंड दिव्यांजलि का भी सलेक्शन हुआ है.

UPSC Civil Service Result 2021 : श्रुति शर्मा ने मारी बाजी, पहले तीन स्थानों पर महिलाओं का कब्जा, पीएम ने दी बधाई

सवाल- आगे आप किस तरह काम करना चाहेंगी?

जवाब- मैंने बहुत पढ़ाई की है और मैंने पढ़ा भी है कि छत्तीसगढ़ में बहुत सारी समस्याएं हैं. कुपोषण की समस्या, शिक्षा की भी स्थिति अच्छी नहीं है. नक्सल की समस्या है. हमने जो चीजें पढ़ी है. उन चीजों को ग्राउंड में किस तरह से इंप्लीमेंटेशन करना है ये ट्रेनिंग में सीखकर उसे करना है. एजुकेशन की फील्ड में काम करना पसंद करुंगी. हमारे यहां बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी, IIT, IIM है. लेकिन बाकी जगहों के मुकाबले क्वॉलिटेटिव नहीं है. मेरा कंट्रीब्यूशन इस फील्ड में हो पाए तो मैं अपने आप को बहुत लकी समझूंगी.

सवाल- कौन से राज्य में काम करना आपकी पहली पसंद होगी?

जवाब- छत्तीसगढ़ मेरा बर्थ प्लेस है. मेरा होमटाउन है. मैं छत्तीसगढ़ में ही काम करना पसंद करुंगी.

सवाल- कई लोगों के मन में यह धारणा होती है कि हम दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी करेंगे. लेकिन आपने रायपुर में रहकर तैयारी की. इस बारे में आपका क्या कहना है?

जवाब- सबसे पहले आपका मन क्या कहता है. वह जरूरी है. मुझे कभी भी यह जरूरत महसूस नहीं हुई कि मुझे यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाना चाहिए. घर के लोगों ने भी कहा कि दिल्ली जाकर तैयारी करो. रायपुर में भी किसी तरह के संसाधनों की कमी नहीं है. आप रायपुर में रहकर भी अपनी तैयारी कर सकते हैं. जिन्हें लगता है कि दिल्ली जाकर तैयारी करनी चाहिए तो वहां जाकर तैयारी करें. अगर आपको लगता है कि आप रायपुर में रहकर तैयारी कर सकते हैं तो रायपुर तैयारी के काफी अच्छा है. यहां काफी अपॉर्च्यूनिटी है. यहां लोग बहुत अच्छे हैं और सब आपकी मदद करेंगे. यहां भीड़ कम है. कॉम्प्टीशन उतना नहीं है. आप यहां पर रहकर आसानी से तैयारी कर सकते हैं. दिल्ली में देशभर के लोग तैयारी करने पहुंचते हैं. वहां भीड़ ज्यादा है तो ऐसे में स्ट्रेस भी बढ़ता है. मुझे लगता है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए रायपुर बेस्ट है.

सवाल- (श्रद्धा की माता से ) आपकी बेटी ने यूपीएससी में 45वां स्थान हासिल किया है. कैसा महसूस कर रही है.

जवाब- मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे पूरी उम्मीद थी कि मेरी बेटी का सलेक्शन होगा. यह दिन आएगा और बहुत जल्द यह दिन भी आ गया. आज मैं कलेक्टर की मां बन गई हूं. इस पोस्ट और इस नाम से मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है.

सवाल- श्रद्धा आपके परिवार का सहयोग कैसा रहा?

जवाब- मैं पहली बार में यूपीएससी पास नहीं कर पाई थी. मुझे यूपीएससी क्लियर करने के लिए तीन अटेम्पट लगे हैं. एक साल तैयारी करनी होती है, एक साल एग्जाम होते है. पिछले समय मेरा इंटरव्यू के बाद मेन लिस्ट में नाम नहीं था. अगर मेरा परिवार मेरा साथ नहीं देता तो मैं गिवअप कर चुकी होती. हर कोई मुझे फोन करके समझाते थे परिवार के लोग और मेरे दोस्त जब मेरा एग्जाम चलता था तो मुझे लगता था कि मेरे घर वालों का भी एग्जाम चल रहा है. मम्मी पापा सभी बहुत मदद करते थे.

सवाल- आपके पिताजी राजनीति से जुड़े है, आप दोनों के बीच किस तरह का डिस्कशन हुआ करता था?

जवाब- यह मेरे लिए बहुत पॉजिटिव रहा. एक बहुत अच्छी बात है कि मेरे पिता अपने वर्क लाइफ को अच्छे से मेंटेन करते हैं. मैं कोशिश करुंगी कि मैं भी उस तरह की वर्क लाइफ मेंटेन करूं. जब भी मुझे किसी टॉपिक पर कुछ डाउट होता था रियल लाइफ सिचुएशन कैसी है. इंटरव्यू में किस तरह से जवाब देने हैं. उस तरह के एग्जांपल मैं अपने पिता से पूछा करती थी. वह मेरे लिए बहुत मदद करते थे. मैं इस बात के लिए लकी हूं कि मुझे यह मदद मिल पाई.

सवाल-जब आपका इंटरव्यू हुआ तो आपसे किस तरह के सवाल पूछे गए?

जवाब- इंटरव्यू मेरा बहुत सिंपल था. मुझे ओपिनियन बेस्ड क्वेश्चन और सिचुएशन बेस्ड क्वेश्चन पूछे गए. मेरे इंटरव्यू में एक हाईपॉइंट आया था. आखिरी में मुझसे पैनल ने पूछा था कि आपको अपने बारे में कुछ बताना है. उस दौरान मैंने कहा था कि हमारे राज्य का राजकीय गीत है. "अरपा पैरी के धार जो मुझे बहुत पसंद है, मैं इसकी चार लाइन आपके सामने गाना चाहूंगी. उस दौरान मैंने यह गाना भी गाया. इंटरव्यू पैनल को यह गाना बहुत पसंद आया और मैंने इसका अर्थ भी उन्हें बतलाया. अभी इंटरव्यू में नंबर पता नहीं चले हैं. अगर मुझे इंटरव्यू में ज्यादा नंबर मिलेगा तो इसी वजह से मिला होगा.


रायपुर: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला ने देश में 45 वां रैंक हासिल किया है. श्रद्धा शुक्ला के पिता सुशील आनंद शुक्ला कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हैं. श्रद्धा के टॉप आने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर श्रद्धा को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. ETV भारत ने श्रद्धा शुक्ला से खास बात की और यूपीएससी की तैयारी को लेकर चर्चा की. (Shraddha Shukla tops UPSC from Chhattisgarh )

श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ से यूपीएससी में टॉपर

सवाल - देश में आपने 45वां रैक हासिल किया है. कैसा महसूस कर रही है.

जवाब- मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे रिलीफ लग रहा है कि अब मुझे फिर से उतना नहीं पढ़ना पड़ेगा.

सवाल- आपने किस तरह से तैयारी की?

जवाब- मैंने अपनी सारी तैयारियां रायपुर से ही की है. कॉलेज के साथ साथ मैं यूपीएससी की भी तैयारी किया करती थी. मैंने गवर्नमेंट डिग्री गर्ल्स कॉलेज से ही पूरी पढ़ाई की है. कॉलेज के साथ मैंने सिंपल तरीके से ऑनलाइन रिसोर्सेज को फॉलो करके तैयारी की है.

सवाल - आपके पढ़ाई का बैकग्राउंड क्या रहा ?

जवाब- बारहवीं के बाद मैने गवर्नमेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की. 2021 में एमएससी इन फिजिक्स की पढ़ाई पूरी की. इसी साल मैंने इंडियन पोस्ट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन अकाउंट फाइनेंस सर्विस का एग्जाम पास किया. उसमें सलेक्ट होने के बाद 2 महीने से मेरी ट्रेनिंग फरीदाबाद में चल रही थी. इस बार 5 जून को फिर यूपीएसी का एग्जाम देना होगा यह सोचकर मैं रायपुर आई थी.

सवाल- यूपीएससी एग्जाम का आपका कौन सा अटेम्प्ट था.

जवाब- यूपीएससी एग्जाम का यह मेरा तीसरा अटेम्प्ट था. तीसरे अटेम्प्ट में मुझे सफलता मिली.

सवाल- आपने रायपुर में रहकर किस तरह से एग्जाम की तैयारी की.

जवाब- कॉलेज के दौरान मेरे पास तैयारी का समय कम हुआ करता. हमारा एक ग्रुप था जो रायपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. हमारे ग्रुप में 5 लोग थे और सभी एक दूसरे की मदद करते थे. एक मेरा फ्रेंड आयुष खरे पहले से ही सर्विस में है. उसने मेरी बहुत मदद की. हम सभी कलेक्टिव स्टडी किया करते थे. इस बार मेरी फ्रेंड दिव्यांजलि का भी सलेक्शन हुआ है.

UPSC Civil Service Result 2021 : श्रुति शर्मा ने मारी बाजी, पहले तीन स्थानों पर महिलाओं का कब्जा, पीएम ने दी बधाई

सवाल- आगे आप किस तरह काम करना चाहेंगी?

जवाब- मैंने बहुत पढ़ाई की है और मैंने पढ़ा भी है कि छत्तीसगढ़ में बहुत सारी समस्याएं हैं. कुपोषण की समस्या, शिक्षा की भी स्थिति अच्छी नहीं है. नक्सल की समस्या है. हमने जो चीजें पढ़ी है. उन चीजों को ग्राउंड में किस तरह से इंप्लीमेंटेशन करना है ये ट्रेनिंग में सीखकर उसे करना है. एजुकेशन की फील्ड में काम करना पसंद करुंगी. हमारे यहां बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी, IIT, IIM है. लेकिन बाकी जगहों के मुकाबले क्वॉलिटेटिव नहीं है. मेरा कंट्रीब्यूशन इस फील्ड में हो पाए तो मैं अपने आप को बहुत लकी समझूंगी.

सवाल- कौन से राज्य में काम करना आपकी पहली पसंद होगी?

जवाब- छत्तीसगढ़ मेरा बर्थ प्लेस है. मेरा होमटाउन है. मैं छत्तीसगढ़ में ही काम करना पसंद करुंगी.

सवाल- कई लोगों के मन में यह धारणा होती है कि हम दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी करेंगे. लेकिन आपने रायपुर में रहकर तैयारी की. इस बारे में आपका क्या कहना है?

जवाब- सबसे पहले आपका मन क्या कहता है. वह जरूरी है. मुझे कभी भी यह जरूरत महसूस नहीं हुई कि मुझे यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाना चाहिए. घर के लोगों ने भी कहा कि दिल्ली जाकर तैयारी करो. रायपुर में भी किसी तरह के संसाधनों की कमी नहीं है. आप रायपुर में रहकर भी अपनी तैयारी कर सकते हैं. जिन्हें लगता है कि दिल्ली जाकर तैयारी करनी चाहिए तो वहां जाकर तैयारी करें. अगर आपको लगता है कि आप रायपुर में रहकर तैयारी कर सकते हैं तो रायपुर तैयारी के काफी अच्छा है. यहां काफी अपॉर्च्यूनिटी है. यहां लोग बहुत अच्छे हैं और सब आपकी मदद करेंगे. यहां भीड़ कम है. कॉम्प्टीशन उतना नहीं है. आप यहां पर रहकर आसानी से तैयारी कर सकते हैं. दिल्ली में देशभर के लोग तैयारी करने पहुंचते हैं. वहां भीड़ ज्यादा है तो ऐसे में स्ट्रेस भी बढ़ता है. मुझे लगता है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए रायपुर बेस्ट है.

सवाल- (श्रद्धा की माता से ) आपकी बेटी ने यूपीएससी में 45वां स्थान हासिल किया है. कैसा महसूस कर रही है.

जवाब- मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे पूरी उम्मीद थी कि मेरी बेटी का सलेक्शन होगा. यह दिन आएगा और बहुत जल्द यह दिन भी आ गया. आज मैं कलेक्टर की मां बन गई हूं. इस पोस्ट और इस नाम से मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है.

सवाल- श्रद्धा आपके परिवार का सहयोग कैसा रहा?

जवाब- मैं पहली बार में यूपीएससी पास नहीं कर पाई थी. मुझे यूपीएससी क्लियर करने के लिए तीन अटेम्पट लगे हैं. एक साल तैयारी करनी होती है, एक साल एग्जाम होते है. पिछले समय मेरा इंटरव्यू के बाद मेन लिस्ट में नाम नहीं था. अगर मेरा परिवार मेरा साथ नहीं देता तो मैं गिवअप कर चुकी होती. हर कोई मुझे फोन करके समझाते थे परिवार के लोग और मेरे दोस्त जब मेरा एग्जाम चलता था तो मुझे लगता था कि मेरे घर वालों का भी एग्जाम चल रहा है. मम्मी पापा सभी बहुत मदद करते थे.

सवाल- आपके पिताजी राजनीति से जुड़े है, आप दोनों के बीच किस तरह का डिस्कशन हुआ करता था?

जवाब- यह मेरे लिए बहुत पॉजिटिव रहा. एक बहुत अच्छी बात है कि मेरे पिता अपने वर्क लाइफ को अच्छे से मेंटेन करते हैं. मैं कोशिश करुंगी कि मैं भी उस तरह की वर्क लाइफ मेंटेन करूं. जब भी मुझे किसी टॉपिक पर कुछ डाउट होता था रियल लाइफ सिचुएशन कैसी है. इंटरव्यू में किस तरह से जवाब देने हैं. उस तरह के एग्जांपल मैं अपने पिता से पूछा करती थी. वह मेरे लिए बहुत मदद करते थे. मैं इस बात के लिए लकी हूं कि मुझे यह मदद मिल पाई.

सवाल-जब आपका इंटरव्यू हुआ तो आपसे किस तरह के सवाल पूछे गए?

जवाब- इंटरव्यू मेरा बहुत सिंपल था. मुझे ओपिनियन बेस्ड क्वेश्चन और सिचुएशन बेस्ड क्वेश्चन पूछे गए. मेरे इंटरव्यू में एक हाईपॉइंट आया था. आखिरी में मुझसे पैनल ने पूछा था कि आपको अपने बारे में कुछ बताना है. उस दौरान मैंने कहा था कि हमारे राज्य का राजकीय गीत है. "अरपा पैरी के धार जो मुझे बहुत पसंद है, मैं इसकी चार लाइन आपके सामने गाना चाहूंगी. उस दौरान मैंने यह गाना भी गाया. इंटरव्यू पैनल को यह गाना बहुत पसंद आया और मैंने इसका अर्थ भी उन्हें बतलाया. अभी इंटरव्यू में नंबर पता नहीं चले हैं. अगर मुझे इंटरव्यू में ज्यादा नंबर मिलेगा तो इसी वजह से मिला होगा.


Last Updated : May 30, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.