रायपुर: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार को सुबह एक दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं. एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट बड़ौदा में आयोजित केंद्र की योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का निरीक्षण भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार को सुबह 8:40 बजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. (Union Minister Prahlad Patel raipur visit )
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का रायपुर दौरा: एयरपोर्ट से सीधा केंद्रीय मंत्री 9:35 बजे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट बड़ौदा में आयोजित केंद्र की योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. 2 बजे केंद्रीय मंत्री इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क जाकर वहां का निरीक्षण करेंगे. शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे और शाम 5:00 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
राज्यसभा चुनाव में बाहरी उम्मीदवारों पर घिरी कांग्रेस, बीजेपी ने बोला हमला
जन-जन तक जा रहे भाजपा नेता: केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को 8 साल पूरा होने के अवसर पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किए गए हैं. इस कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले 8 साल के दौरान बनाई गई नीतियों के बारे में जन-जन को बताने के लिए केंद्रीय मंत्री देशभर में दौरा कर रहे हैं. प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी विभिन्न जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल के विकास और नीतियों के बारे में लोगों को बता रहे हैं.