ETV Bharat / city

जी का जंजाल बना ये अंडर ब्रिज, हादसे के कारण मुश्किल में वृद्धा की जान

लगातार कई महीनों से जारी इस प्रोजेक्ट के चलते शहर के संकरे रास्तों में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 8:14 AM IST

रेलवे अंडरब्रीज

भाटापारा: लंबे अरसे से चल रहा अंडरब्रिज का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है, निर्माणाधीन ये ब्रिज लोगों के जी का जंजाल बना हुआ है. स्वीकृत प्रोजेक्ट के मुताबिक अंडर ब्रिज का 4 महीने पहले काम खत्म होकर लोगों के लिए चालू कर दिया जाना था. लेकिन, विभाग और ठेकेदार के सुस्त रवैए और भ्रष्टाचार के चलते ये अब तक पूरा नहीं हुआ है.

न्यूज स्टोरी.

लगातार कई महीनों से जारी इस प्रोजेक्ट के चलते शहर के संकरे रास्तों में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. परेशान लोग गाड़ियों को छोड़ धूल भरे रास्तों में पैदल निकलने को मजबूर हैं. वहीं शहर में मुख्य इलाके में रेलवे क्रासिंग होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. दिन के कुछ घंटे और शाम को जब ट्रैफिक पीक पर होता है तब इस क्रासिंग में लोगों की लंबी कतारें लग जाती हैं.

वहीं पैदल यात्रियों के लिए भी यह प्रोजेक्ट खतरा बना हुआ है. सुरक्षा के उचित इंतजाम न होने से कुछ दिनों पहले एक बुजुर्ग महिला इस निर्माणाधीन अंडरब्रिज में गिर गई थी. इस हादसे में महिला मौके पर ही बेहोश हो गई थी. वृद्धा के इस दौरान कमर और पीठ में अंदरुनी चोटें आई थी. इस तरह की घटनाएं यहां के लिए आम हो गई हैं.

भाटापारा: लंबे अरसे से चल रहा अंडरब्रिज का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है, निर्माणाधीन ये ब्रिज लोगों के जी का जंजाल बना हुआ है. स्वीकृत प्रोजेक्ट के मुताबिक अंडर ब्रिज का 4 महीने पहले काम खत्म होकर लोगों के लिए चालू कर दिया जाना था. लेकिन, विभाग और ठेकेदार के सुस्त रवैए और भ्रष्टाचार के चलते ये अब तक पूरा नहीं हुआ है.

न्यूज स्टोरी.

लगातार कई महीनों से जारी इस प्रोजेक्ट के चलते शहर के संकरे रास्तों में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. परेशान लोग गाड़ियों को छोड़ धूल भरे रास्तों में पैदल निकलने को मजबूर हैं. वहीं शहर में मुख्य इलाके में रेलवे क्रासिंग होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. दिन के कुछ घंटे और शाम को जब ट्रैफिक पीक पर होता है तब इस क्रासिंग में लोगों की लंबी कतारें लग जाती हैं.

वहीं पैदल यात्रियों के लिए भी यह प्रोजेक्ट खतरा बना हुआ है. सुरक्षा के उचित इंतजाम न होने से कुछ दिनों पहले एक बुजुर्ग महिला इस निर्माणाधीन अंडरब्रिज में गिर गई थी. इस हादसे में महिला मौके पर ही बेहोश हो गई थी. वृद्धा के इस दौरान कमर और पीठ में अंदरुनी चोटें आई थी. इस तरह की घटनाएं यहां के लिए आम हो गई हैं.

Intro:भाटापारा - भाटापारा मे सबसे ज्यादा व्यस्तम फाटक बाजार रेल्वे फाटक है जहां पिछले 35 सालो से रेल्वे अंडर ब्रिज की मांग की जा रही थी जिसके कारण काफी महत्वाकांक्षी प्रोजक्ट बन चुका है वही विधायक के अथक प्रयास से रेल्वे बाजार फाटक पर अंडरब्रिज तो स्वीकृत हो गया लेकिन जो फाटक आज से 4 महिने पहले ही कम्पलीट हो जाना था वो ठेकेदार की सुस्ती एवं अधिकारीयो के सुस्त रवैये से अभी तक आधा काम भी ठिक से नही हो पाया है जैसा की काफि व्यस्तम फाटक है आस पास के गांवो से एवं शहर के लोगो का काफि जनसंख्या मे आना जाना लगा रहता है वही अंडरब्रिज के काम के चलते लोग अपनी वाहनो को छोड़ पैदल आना जाना करते है जिसके लिए ये अंडरब्रिज काफि खतरनाक होते जा रहा है , जो असहाय , विकलांग एवं कम देखने वालो के लिए खतरा हो बना ही है साथ ही गलती भी लोगो की जान ले सकती है,उसी खतरे के चलते एक बुजूर्ग महिला एवं जिसे कम दिखता है वो अंडर ब्रिज के उपर से अंडरब्रिज मे गिर गई जिसके कारण उसे उसके कमर मे पीठ पर चोट आई जिसके कारण वो बेहोश हो गई एवं तुरंत वहा खड़े लोगो ने 108 संजीवनी को काॅल लगाया जिसके बाद उस महिला को सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसके बाद इलाज के दौरान अभी ठिक है। लेकिन इस तरह की घटनाए इस अंडर ब्रिज पर आम होने लगी है वही रेल्वे के जीआरपी से पुछा गया तो उनके जानकारी के अनुसार सुरक्षा के चाक चैबंद की स्थिति नही बता पाए ।

बाइट - बंदन कुमारी , परिजन महिला
बाइट - गणेश मानिकपुरी , परिजन
बाइट - राजेश मिंज,जीआरपी भाटापारा
Body:nConclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.