धमतरी: मेचका थाना अंतर्गत सोंढूर डैम घूमने आये युवक-युवतियों में से 2 लड़कियां डैम में डूब गईं (Two girls drowned in Dhamtari Sondhur Dam). गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची हुई है और तलाशी जारी है. घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार गरियाबंद के धवलपुर से धमतरी के बेलरबेहरा में शादी के कार्यक्रम में कुछ युवक-युवतियां आये हुए थे. शादी के बाद दोपहर उनमें से तीन लड़के और चार लड़कियां सोंढूर डैम घूमने आये थे.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर, दो बेटों के अपहरण के बाद रोते रहे पिता
नाव पलटने से हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक सभी 7 लोग नाव में सवार होकर डैम की सैर (dam tour by boat) करने लगे. किनारे लौटने के दौरान नाव में पानी भरने लगा, इसे देखकर दो लड़कों ने नाव से छलांग लगा दी, जिसके बाद नाव पलट गई. नाव पलटने की घटना के बाद 5 लोग तो सुरक्षित बाहर निकल गए, जिसमें एक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं दो युवती मोनिका और बिंदिया पानी में डूब गईं, जिनकी तलाश की जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह और मेचका थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर टीम के साथ तत्काल मौके पहुंचे. लड़कियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया (SDRF team called) है.