रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एशिया का पहला मानव निर्मित जंगल सफारी है. अब जंगल सफारी की सैर करने वाले साइकिल से जंगल सफारी में स्थित जू की भी सैर कर सकेंगे. जंगल सफारी प्रबंधन ने इसकी व्यवस्था की है.
रायपुर जंगल सफारी में साइकिल से सवारी: जंगल सफारी जू के कर्मचारी राजा ने बताया ''जू की सैर के लिए 20 साइकिल की व्यवस्था की गई है. यह व्यवस्था होली के बाद से शुरू की गई है. यहां जो भी पर्यटक पहुंचते हैं और टिकट दिखाते हैं, उनका नाम और नंबर नोट कर उन्हें साइकिल दी जाती है.''
Bengal Safari : शावकों ने मां के साथ की मस्ती, देखिए वीडियो
रायपुर में एशिया का पहला मानव निर्मित जंगल सफारी: खास बात यह है कि साइकिल की व्यवस्था जंगल सफारी प्रबंधन ने नि:शुल्क की है. साइकिल की व्यवस्था करने के बाद जू की सैर करने पहुंच रहे पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटकों ने बताया कि उन्हें इस बार काफी अच्छा लग रहा है. इसके पहले भी वह जंगल सफारी घूमने आए थे, लेकिन जंगल सफारी घूमने के बाद जू की सैर करना काफी परेशान करने वाला था. जंगल सफारी काफी बड़े क्षेत्र में है. वहां से आने के बाद वैसे ही थक जाते थे. इसके बाद पैदल चलकर जू की सैर करना उनके बस की बात नहीं होती थी. इस कारण कई बार लोग बिना जू की सैर किए ही चले जाते थे. लेकिन जब से जू में साइकिल की व्यवस्था की गई है, तब से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
जंगल सफारी घूमने के बाद लोग साइकिल से जू की सैर कर रहे हैं. पर्यटकों ने ईटीवी भारत के माध्यम से आम लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जंगल सफारी आएं और साइकिल से जू की सैर का आनंद उठाएं.