ETV Bharat / city

बस्तर में भाजपा के चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन - छत्तीसगढ़ न्यूज

बस्तर में बीजेपी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन है. दूसरे दिन पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा था.

today-is-the-last-day-of-bjp-chintan-shivir-in-bastar
भाजपा का चिंतन शिविर
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 7:57 AM IST

रायपुर: बस्तर में भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन है. इस शिविर को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला. बुधवार को भाजपा के चिंतन शिविर (BJP chintan shivir) के दूसरे दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने (Raman singh) सीएम बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाले ढाई साल में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को टारगेट कर आंदोलन होगा.

पिछले चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पार्टी की पैठ कमजोर रहने की वजह से इस बार बस्तर जिले के जगदलपुर को वृहद कार्यक्रम के लिए चुना गया था. हाल के दिनों में कांग्रेस की पकड़ प्रदेश में ढ़ीली करने की दिशा में भाजपा की ओर से कई प्रदर्शन भी हो चुके हैं. ऐसे में पहली बार जगदलपुर में आयोजित हुए चिंतन शिविर को पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस के वोट बैंक पर बड़ी सेंध के रूप में देख रहे हैं.

छत्तीसगढ़ बिजली और अकाल के संकट से जूझ रहा, सरकार कुर्सी दौड़ में व्यस्त: रमन

रमन सिंह ने कहा कि राज्य बिजली और अकाल के संकट से गुजर रहा है और प्रदेश में कुर्सी दौड़ चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के हाथों में सीटी है और वह उसे बजाकर यह खेल करवा रही है. रमन सिंह ने कहा कि राजधानी दिल्ली में एक नेता दूसरे नेता को नारों से चुनौती दे रहा है. रमन सिंह ने कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं होने की बात कही और उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के नेताओं को चुनौती देने वाला नारा लगा रहे हैं. एक गुट दूसरे गुट को उससे बड़ा और अड़ा बता रहा है. सीएम भूपेश 50 से अधिक विधायकों को दिल्ली ले जा कर क्या दिखाना चाहते हैं. इस पर भी वे कुछ नहीं कहते. प्रदेश में आज की राजनीतिक स्थिति क्या है यह किसी को पता नहीं है. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं बस्तर इसका खुद गवाह है.

रायपुर: बस्तर में भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन है. इस शिविर को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला. बुधवार को भाजपा के चिंतन शिविर (BJP chintan shivir) के दूसरे दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने (Raman singh) सीएम बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाले ढाई साल में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को टारगेट कर आंदोलन होगा.

पिछले चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पार्टी की पैठ कमजोर रहने की वजह से इस बार बस्तर जिले के जगदलपुर को वृहद कार्यक्रम के लिए चुना गया था. हाल के दिनों में कांग्रेस की पकड़ प्रदेश में ढ़ीली करने की दिशा में भाजपा की ओर से कई प्रदर्शन भी हो चुके हैं. ऐसे में पहली बार जगदलपुर में आयोजित हुए चिंतन शिविर को पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस के वोट बैंक पर बड़ी सेंध के रूप में देख रहे हैं.

छत्तीसगढ़ बिजली और अकाल के संकट से जूझ रहा, सरकार कुर्सी दौड़ में व्यस्त: रमन

रमन सिंह ने कहा कि राज्य बिजली और अकाल के संकट से गुजर रहा है और प्रदेश में कुर्सी दौड़ चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के हाथों में सीटी है और वह उसे बजाकर यह खेल करवा रही है. रमन सिंह ने कहा कि राजधानी दिल्ली में एक नेता दूसरे नेता को नारों से चुनौती दे रहा है. रमन सिंह ने कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं होने की बात कही और उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के नेताओं को चुनौती देने वाला नारा लगा रहे हैं. एक गुट दूसरे गुट को उससे बड़ा और अड़ा बता रहा है. सीएम भूपेश 50 से अधिक विधायकों को दिल्ली ले जा कर क्या दिखाना चाहते हैं. इस पर भी वे कुछ नहीं कहते. प्रदेश में आज की राजनीतिक स्थिति क्या है यह किसी को पता नहीं है. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं बस्तर इसका खुद गवाह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.