रायपुर : राजधानी रायपुर की अलग-अलग जगहों पर भी लोग अपने तरीके से नए साल का जश्न मना सकेंगे. नए साल को लेकर रायपुर पुलिस 2 दिनों तक अलर्ट मोड पर रहेगी. इसके लिए पुलिस ने राजधानी रायपुर और शहर के आउटर में पेट्रोलिंग और बढ़ा दी है. फिक्स प्वाइंट लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रहेगी.
शहर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 'प्रमुख होटल और मैरिज गार्डन के संचालकों को बुलाकर मीटिंग की गई थी और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि सुप्रीम कोर्ट की गॉइडलाइन के अनुसार ही कार्यक्रमों का आयोजन करें'.
पढ़ें :अलविदा 2019: छत्तीसगढ़ के वो 'सितारे', जो छोड़ गए हमें यादों के सहारे
कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसलिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस प्रशासन से कई होटल और ढाबा संचालकों ने न्यू ईयर कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी और उन्हें आयोजन के लिए अनुमति भी दी गई है.
नए साल पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
- 2 दिनों तक डॉयल 112 की गाड़ी हर वक्त मौजूद रहेगी
- नया रायपुर क्षेत्र में अलग से पेट्रोलिंग और फिक्स पॉइंट लगाए जाएंगे.
- नया रायपुर जंगल सफारी, पुरखौती मुक्तांगन और राजधानी के मरीन ड्राइव में भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.
- होटलों में शराब पिलाने को लेकर अनुमति मांगी गई थी. जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के गॉइडलाइन के तहत अनुमति दी गई है.