दुर्ग: राजस्थान के उदयपुर की घटना अभी शांत भी नहीं हुई है कि छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में एक युवक को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. युवक को ये धमकी नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने के बाद मिली है. बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसके बाद से लगातार अज्ञात लोगों की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है. युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. (Posts in support of Nupur Sharma)
पोस्ट के बाद लगातार मिली रही जान से मारने की धमकी: कुम्हारी के कैलाश नगर वार्ड 11 निवासी ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम की आइडी से नूपुर शर्मा के पक्ष में एक मैसेज पोस्ट किया था. जिसके बाद उसे दो नंबरों से रिप्लाई आया और दोनों मैसेज में उसे जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले शख्स रायपुर के बताए जा रहे हैं. इसी तरह के मामले में राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या से डरे युवक ने इसकी सूचना कुम्हारी थाना में की. पुलिस जांच में जुट गई है. (Threatened for post in support of Nupur Sharma in Durg )
उदयपुर कांड के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद, सीजी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया बंद को समर्थन
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर हुई थी हत्या: मंगलवार को उदयपुर में दो लोगों ने कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की उसकी दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए अपना बयान सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर पोस्ट किया था. वायरल वीडियो में हत्यारों ने प्रधानमंत्री को भी मारने की धमकी दी थी. हालांकि घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने दोनों हत्यारों को पकड़ लिया था. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. बताया जा रहा है पकड़े गए दोनों अपराधी आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं.