रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों का आतंक जारी है. स्लम इलाके के अलावा हाई प्रोफाइल इलाकों में भी चोर गिरोह सक्रिय हैं. ताजा मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र(Raipur New Rajendra Nagar) से सामने आया है. चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोला है. शातिर चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नगदी समेत 4 लाख 39 हजार की चोरी की है. राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कारोबारी परिवार समेत होली मनाने गया था राजस्थान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी विनय कोठारी ने राजेंद्र नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट (Businessman Vinay Kothari reports theft in Rajendra Nagar police station) दर्ज कराई है. प्रार्थी ग्लो साइन बोर्ड का व्यवसायी है. 16 मार्च को वह परिवार सहित होली त्योहार मनाने जयपुर राजस्थान गया था. 21 मार्च की सुबह रिश्तेदार तुषार चोपड़ा ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा है और सामान बिखरा पड़ा है. अंदर कमरे और अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ है. जानकारी मिलते ही विनय परिवार समेत रायपुर आए. घर में देखा कि घर के सभी कमरे के ताले टूटे थे. बेडरूम की अलमारी में रखी नगदी नहीं थी. वहीं सोने के कंगन, एक जोड़ी सोने के चेन और मंगलसूत्र भी चोर लेकर चले गए थे.
ये भी पढ़ें- रायपुर लॉकर चोर गिरोह कई वारदातों को अंजाम देने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर पश्चिम एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे ने बताया कि "अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against unknown thieves) कर लिया है. घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंची थी. वहां से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.