रायपुर : राजधानी रायपुर में चोरी, लूट और उठाईगिरी की घटना आम हो गई है. दिनदहाड़े बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में रायपुर में दो अलग-अलग जगहों से लाखों रुपए की उठाईगिरी हुई है. पहला मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. यहां बदमाशों ने ऐश्वर्या एम्पायर लाभांडी की पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे 1 लाख 85 हजार रुपये पार कर दिए. वहीं दूसरे मामले में IMI एब्रेसिव कंपनी उरला में कंपनी के बाहर खड़ी कार से 1 लाख 70 हजार रुपये की उठाईगिरी हुई है.
ये भी पढ़ें-नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे किसान को आया हार्ट अटैक, हुई मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
बैंक से पैसे निकाले, गाड़ी से हुए गायब
पैसे निकालकर निर्माणाधीन मकान का मुआयना करने गए थे भरत
तेलीबांधा थाने में पीड़ित भरत चंदानी ने चोरी की घटना को लेकर मामला दर्ज कराया है. भरत एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तेलीबांधा आईसीआईसीआई बैंक से अपने निर्माणाधीन मकान के इंटीरियर के लिए उसने 2 लाख रुपये निकाले थे. इसके बाद वह लाभांडी में अपने मकान का मुआयना करने मौके पर गया. भरत ने अपनी कार ऐश्वर्या एम्पायर की पार्किंग में खड़ी कर दी और मकान देखने चले गए. जब लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा था और पैसों भरा बैग भी गायब था.
कार से गायब हो गए 1.70 लाख रुपये
पीड़ित कारोबारी रामकुमार सिंह ने उरला थाने में उठाईगिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने लिखित शिकायत में बताया है कि एब्रेसिव कंपनी के बाहर कार खड़ी थी. लौटने पर कार का शीशा टूटा था और बैग में रखे 1 लाख 70 हजार रुपये भी गायब थे.
ये भी पढ़ें-रायपुर में बच्चा चोरी: माता-पिता के साथ फुटपाथ पर सो रहे मासूम को बाइक सवार लेकर फरार
CCTV से सुराग की तलाश
बीते 24 घंटे में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई उठाईगिरी के मामले के बाद रायपुर सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि "पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस उस रूट पर लगे सीसीटीवी की भी जांच में जुट गई है. पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी अलर्ट कर दिया है. चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.