रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान में वृद्धि संभव है. पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर धूप निकलने की वजह से लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर में पिछले 4 दिनों से बारिश हो रही है. इस वजह से मौसम ठंडा बना हुआ है. गुरुवार देर रात राजधानी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई थी, इसके बाद से ही सुबह बादल छाए हुए हैं. रायपुर में आज हल्की बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. रायपुर के आसपास के इलाके अभनपुर, कुरूद, भिलाई में हल्की बारिश हुई है. गरियाबंद और राजनांदगांव में गुरुवार को मध्यम वर्षा हुई है. प्रदेश में इस साल मानसून तय तारीख से पहले प्रवेश कर चुका है, इस वजह से कई नदी-नाले जुलाई के पहले सप्ताह से ही उफान पर हैं. छत्तीसगढ़ के लगभग सभी डैम लबालब हो गए हैं.
चक्रीय चक्रवाती घेरे का प्रभाव
मानसून द्रोणिका ध्वनि अजमेर, गुना, उमरिया, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा, उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर मध्यप्रदेश के मध्य भाग में 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है और एक विंडशियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है.