ETV Bharat / city

रायपुर: देवारपारा में गरीबों को नहीं मिल रही मदद, जनप्रतिनिधि नदारद - politician didnt came to devrapara

अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर के देवारपारा वार्ड 15 के 70 घरों में लगभग 600 लोग रहते हैं. लॉकडाउन की हालत में हर तरफ सामजसेवी और शासन-प्रशासन लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों की किसी ने न तो सुध ली न ही इनको अब तक किसी भी प्रकार की मदद मिली है.

The people of Devarpara ward did not get help
गरीबों की किसी ने नहीं ली सुध
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 10:31 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा दयनीय हालत गरीबों की है. पूरे देश में लगभग हर जगह समाजसेवी, शासन-प्रशासन और आम लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं, लेकिन अभनपुर के गोबरा नवापारा के देवारपारा वार्ड 15 के लोगों को अब तक किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है.

देवारपारा वार्ड के लोगों की किसी ने नहीं ली सुध

देवारपारा वार्ड 15 के 70 घरों में लगभग 600 लोग रहते हैं, सभी की हालत इस वक्त बेहद खराब है. इस वार्ड के लोगों को समाजसेवी, शासन-प्रशासन की तरफ से अब तक कोई भी मदद नहीं मिली है. देवार समाज के अध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी ने सुध नहीं ली है और मुश्किल से अपना जीवनयापन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राशन खत्म हो चुका है और जरूरत का सामान भी नहीं मिल पा रहा है.

the poor did not get any help from the administration In devarpara
वार्ड में चारों ओर पसरी है गंदगी

भोजन को तरस रहे देवारपारा वार्ड के लोग

देवारपारा वार्ड के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में रोजी-रोटी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. कमाई का जरिया भी खत्म हो चुका है और अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई खबर नहीं ली है. इधर लोगों ने साफ-सफाई को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है.

रायपुर: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा दयनीय हालत गरीबों की है. पूरे देश में लगभग हर जगह समाजसेवी, शासन-प्रशासन और आम लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं, लेकिन अभनपुर के गोबरा नवापारा के देवारपारा वार्ड 15 के लोगों को अब तक किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है.

देवारपारा वार्ड के लोगों की किसी ने नहीं ली सुध

देवारपारा वार्ड 15 के 70 घरों में लगभग 600 लोग रहते हैं, सभी की हालत इस वक्त बेहद खराब है. इस वार्ड के लोगों को समाजसेवी, शासन-प्रशासन की तरफ से अब तक कोई भी मदद नहीं मिली है. देवार समाज के अध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी ने सुध नहीं ली है और मुश्किल से अपना जीवनयापन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राशन खत्म हो चुका है और जरूरत का सामान भी नहीं मिल पा रहा है.

the poor did not get any help from the administration In devarpara
वार्ड में चारों ओर पसरी है गंदगी

भोजन को तरस रहे देवारपारा वार्ड के लोग

देवारपारा वार्ड के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में रोजी-रोटी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. कमाई का जरिया भी खत्म हो चुका है और अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई खबर नहीं ली है. इधर लोगों ने साफ-सफाई को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.