रायपुर: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा दयनीय हालत गरीबों की है. पूरे देश में लगभग हर जगह समाजसेवी, शासन-प्रशासन और आम लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं, लेकिन अभनपुर के गोबरा नवापारा के देवारपारा वार्ड 15 के लोगों को अब तक किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है.
देवारपारा वार्ड 15 के 70 घरों में लगभग 600 लोग रहते हैं, सभी की हालत इस वक्त बेहद खराब है. इस वार्ड के लोगों को समाजसेवी, शासन-प्रशासन की तरफ से अब तक कोई भी मदद नहीं मिली है. देवार समाज के अध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी ने सुध नहीं ली है और मुश्किल से अपना जीवनयापन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राशन खत्म हो चुका है और जरूरत का सामान भी नहीं मिल पा रहा है.
भोजन को तरस रहे देवारपारा वार्ड के लोग
देवारपारा वार्ड के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में रोजी-रोटी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. कमाई का जरिया भी खत्म हो चुका है और अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई खबर नहीं ली है. इधर लोगों ने साफ-सफाई को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है.