रायपुरः राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में दीपावली के बाद से हल्की और गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. बात अगर मौसम विभाग की करें तो जनवरी के प्रथम सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है. वैसे तो सर्दियों का मौसम दिसंबर से लेकर फरवरी तक 3 महीने तक माना जाता है. बात अगर ज्योतिष की करें तो 16 दिसंबर को धनु संक्रांति (sagittarius solstice) की घटना होगी. जिसमें सूर्य का आगमन धनु राशि में होने के बाद से ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी. ठंड ज्यादा पड़ने की भी संभावना जताई गई.
छठ पूजा का दूसरा दिन, खरना की तैयारी में जुटीं व्रती
ज्योतिष का अपना तर्क
सर्दी या फिर ठंड के मौसम को लेकर ज्योतिष का अपना तर्क है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा का कहना है कि कार्तिक शुक्ल पक्ष मंगलवार 16 नवंबर को वृश्चिक संक्रांति की घटना होगी. जिसके बाद हल्की ठंड लगनी शुरू हो जाएगी और 16 दिसंबर को खरमास के प्रारंभ होते ही धनु संक्रांति की घटना होगी. इस दौरान सूर्य का आगमन धनु राशि में होगा और ठंड भी बढ़नी शुरू हो जाएगी. इस साल अधिक ठंड पड़ने की भी संभावना ज्योतिष ने जताई.
पिछले 10 सालों में नवंबर महीने में रायपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान
- 30 नवंबर 2011 को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया था.
- 18 नवंबर 2012 को न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया था.
- 15 नवंबर 2013 को 13.5 डिग्री दर्ज किया गया था.
- 19 और 20 नवंबर 2014 को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया था.
- 23 नवंबर 2015 को न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री दर्ज किया गया था.
- 20 नवंबर 2016 को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया था.
- 26 नवंबर 2017 को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया था.
- 26 नवंबर 2018 को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया था.
- 14 और 22 नवंबर 2019 को 17.2 डिग्री दर्ज किया गया था.
- 9 नवंबर 2020 को न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया था.