रायपुर: खैरागढ़ विधानसभा की नवनिर्वाचित सदस्य यशोदा वर्मा को विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह की खास बात ये रही कि यशोदा वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपना शपथ ग्रहण पूरा किया. यशोदा वर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ी परिधान पहनकर प्रदेश की परंपरा का निर्वहन किया. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने यशोदा वर्मा को गुलदस्ता भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
खैरागढ़ के मतदाताओं को सीएम ने दी बधाई : सीएम बघेल ने यशोदा वर्मा के शपथ ग्रहण के बाद कहा ''साल 2018 में विधायकों की संख्या 68 थी. उपचुनाव होने के बाद ये संख्या बढ़ती गई. खैरागढ़ का चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण है. यशोदा वर्मा 20000 वोट से चुनाव जीती हैं. यह एक रिकॉर्ड है. खैरागढ़ के मतदाताओं को बधाई.''
ये भी पढ़ें- एक बार फिर चला सीएम भूपेश बघेल का दांव, बीजेपी चारों खाने हुई चित
कौन-कौन हुआ शामिल : शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद ज्योत्सना महंत सहित प्रदेश के मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया. देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई खैरागढ़ सीट में विधानसभा उपचुनाव हुए थे. जिसमें कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने बीजेपी के कोमल जंघेल को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. इस जीत के बदले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को उपहार स्वरूप जिले की सौगात मिली है.