रायपुर : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (bollywood actress swara bhaskar) शुक्रवार को रायपुर में थी. उन्होंने आत्मानंद स्कूल, पंडरी हाट का विजिट किया. आत्मानंद स्कूल में स्वरा भास्कर ने छोटे बच्चों से मुलाकात की. स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्ट वर्क को देखा. उसके बाद उन्होंने पंडरी हाट में हैंडीक्राफ्ट, माटी कला और रायपुर की स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की. एक्ट्रेस ने रायपुर के पंडरी हाट में चरखा चलाया, चाक पर मिट्टी का बर्तन भी बनाया. सरकार की तारीफ भी (swara bhaskar praised chhattisgarh government) की.
छत्तीसगढ़ हाट के कारीगरों से की मुलाकात: आत्मानंद स्कूल में बच्चों से मुलाकात करने के बाद स्वरा भास्कर छत्तीसगढ़ हाट पहुंचीं. वहां उन्होंने कारीगरों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ हाट में लगे अलग-अलग स्टॉल को देखा.इस दौरान स्वरा भास्कर ने छत्तीसगढ़ हाट में चरखा चलाया . जाते जाते स्वरा ने छत्तीसगढ़ हाट में खादी से बने कपड़े भी खरीदे.
फिल्म का किया प्रमोशन: इसके बाद स्वरा भास्कर जी रोड स्थित मॉल पहुंचीं. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ फोटो खिंचवाई. स्वरा ने बताया कि ''अभी तक जितने भी किरदार मैंने निभाए हैं, लोगों ने मुझे बोल्ड बोलकर पका दिया. आने वाली फिल्म में मैं एक साधारण गृहिणी का किरदार निभा रही हूं,जो अपने पति से पूछकर सारे काम करती है. बॉलीवुड पर दोस्ती पर पहले भी बहुत फिल्म बनी है. लेकिन एक रोड ट्रिप फिल्म जिसकी मुख्य किरदार 4 गृहिणी हैं. यह मजेदार फिल्म है. जिसमें थोड़ी सी आजादी और थोड़े से मजे का हक सभी को है. घर की औरतों को भी है हक है."
फिल्म बॉयकॉट पर दिया बयान : स्वरा भास्कर ने बॉयकॉट ट्रेंड पर भी अपनी राय दी है. स्वरा के मुताबिक ''इंटरनेट पर बॉयकॉट करने वाले लोग वहीं है जिन्हें कोई काम धाम नहीं है. फ्री बैठे हुए हैं तो बस यूं ही शोर मचा रहे हैं. उन्हें शोर मचाने देना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. फिल्म ब्रह्मास्त्र का बिजनेस इस बात को साबित कर चुका है.''