रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सुनील सन्नी अग्रवाल का निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. मरकाम ने सन्नी को भविष्य में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सुशील सन्नी अग्रवाल भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष भी है.
यह भी पढ़ें: वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच अलग-अलग होते हैं: भूपेश बघेल
अमरजीत चावला और सुशील सन्नी अग्रवाल विवाद: छत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला और सुशील सन्नी अग्रवाल के बीच अक्टूबर 2021 में विवाद हो गया था. बात धक्का-मुक्की, गाली-गलौच सहित कलर पकड़ने तक पहुंच गई थी. यह घटनाक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर शुक्ला के सामने हुआ. मोहन मरकाम ने इस घटनाक्रम को लेकर बेहद नाराजगी भी जताई थी और उसके बाद सुनील सनी अग्रवाल के निलंबन का आदेश जारी किया गया था.
पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि सुशील सन्नी अग्रवाल द्वारा प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे. जिस पर मरकाम ने नाराजगी जाहिर की और इसे अनुशासनहीनता माना है. मरकाम के अनुशंसा पर प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने यह आदेश जारी किया था. यह घटना अक्टूबर 2021 की है. इसके बाद से ही सुशील सन्नी अग्रवाल निलंबित थे, जिन्हें पार्टी ने शनिवार को वापस बहाल किया है.