रायपुर : मंगलवार से 12वीं बोर्ड परीक्षा (12th cg board exam) शुरू हो गई है. इस साल कोरोना को देखते हुए शासन ने एग्जाम फ्रॉम होम (Exam from home) की पद्धति अपनाई है. सभी छात्रों को 1 जून से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है. छात्रों को 6 दिन बाद इसे स्कूल में जमा करना होगा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका के वितरण के लिए सेंटर बनाए हैं. इन सेंटर्स से बच्चों को किट का वितरण किया जा रहा है.
ETV भारत ने शासकीय पीजी उमाठे कन्या शाला का जायजा लिया. स्कूल में अलग-अलग सब्जेक्ट के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग क्लास रूम में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं देने की व्यवस्था की गई थी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्कूल के मेन गेट में ही सैनिटाइजेशन और आने वाले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोल घेरा रखा गया है.
आज से 12वीं बोर्ड का 'एग्जाम फ्रॉम होम', 5 दिन में उत्तर लिखकर जमा करेंगे स्टूडेंट्स
स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि 1 तारीख से 5 तारीख तक प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है. छात्रों को ग्रुप के हिसाब से बुलाया जा रहा है. एक लिफाफे में सभी विषयों के प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही है. छात्र प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका ले जाने के छठवें दिन में इसे वापस जमा करेंगे. बारहवीं कक्षा के छात्रों ने बताया कि जिस तरह से परीक्षा की व्यवस्था की गई है बेहद ही अच्छी है.हमें अपना साल बर्बाद होने का डर था, लेकिन अब परीक्षा हो रही है हम अच्छे से परीक्षा दे पाएंगे. स्कूल पहुंची छात्रा ने कहा कि सरकार ने जो निर्णय लिया है बहुत अच्छा है. हम लोग एग्जाम दे पा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते एग्जाम कब होता या नहीं होता पता नहीं था.
अलग-अलग बैच में आ रहे बच्चे
स्कूल की प्राचार्य दिव्या सक्सेना ने बताया 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है. बच्चे प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग बैच के आधार पर बच्चों को बुलाया जा रहा है. ताकि एक साथ स्कूल में भीड़ ना लगे.
शिक्षक से कर सकते हैं संपर्क
प्राचार्य दिव्या सक्सेना ने बताया की किसी भी प्रकार की समस्या आने पर विद्यार्थी संबंधित विषय के शिक्षक से संपर्क कर सकते हैं. सभी बच्चों के पास विषय से संबंधित टीचर्स के नंबर हैं. बच्चों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है.