रायपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर विस्तार से जानकारी दी. गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का ब्योरा दिया. वित्त मंत्री ने मजदूर, रेहड़ी, छोटे किसानों के लिए कई घोषणाएं की. इसमें वन नेशन और वन राशन कार्ड बड़ा एलान था. अर्थशास्त्री हनुमंत यादव ने इस घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इसका क्रियान्वयन कैसे होगा ये देखने वाली बात होगी.
छत्तीसगढ़ कोविड-19: सूरजपुर का मरीज हुआ स्वस्थ, एक्टिव केस की संख्या 3
अर्थशास्त्री हनुमंत यादव ने ETV भारत से कहा कि इन दर्जनों घोषणाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार को करना है इसलिए जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर होती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं का इम्प्लीमेंटेशन ठीक ढंग से होगा. हनुमंत यादव ने मनरेगा तहत मजदूरी बढ़ाए जाने का स्वागत किया है.
अर्थशास्त्री हनुमंत यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्वसहायता समूहों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल चुका है. सेल्फ हेल्प ग्रुप को लेकर सरकार का फैसला बहुत अच्छा है. इनकी अधोसंरचना बहुत मजबूत है. उन्होंने शहरी गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए घर बनाए जाने के फैसला का भी स्वागत किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया था. इसके पहले चरण में बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े एलान किए. इस दौरान उन्होंने MSME से लेकर, रियल एस्टेट कंपनियों और आम करदाताओं तक को राहत दी. बुधवार को भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी.