रायपुर: कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान पुलिस लगातार चौक-चौराहे पर तैनात होकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने रायपुर के समाज सेवी उन्हें काढ़ा पिला रहे हैं.
पढ़ें- COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख पार
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने 21 सितंबर से लॉकडाउन की घोषणा की थी. इस बार लॉकडाउन का जिला प्रशासन कड़ाई से पालन करवाने में जुट गया है. एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान जारी है. रायपुर में बगैर किसी जरूरी काम के बाहर निकलने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.पेट्रोल पंप को भी नियमों के तहत ही खोलने की इजाजत दी गई है. जरूरी वाहनों में गैस, सरकारी गाड़ी,प्रेस और मेडिकल सर्विसेस की वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को पेट्रोल देने की मनाही है.
24 घंटे पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात है. ऐसे पुलिसकर्मियों को राहत पहुंचाने और उन्हें संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए समाज सेवी नवीन चौबे आगे आए हैं. नवीन हर दिन घर पर बना हुआ काढ़ा पुलिसकर्मियों को पिलाते हैं. जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से नवीन हर रोज पुलिसकर्मियों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें काढ़ा वितरित कर रहे हैं. नवीन हर रोज चौक पर तैनात पुलिकर्मियों के लिए घर से काढ़ा लेकर जाते है.