ETV Bharat / city

Sisters Day 2022: घर और बाहर की राजदार बहनों के लिए समर्पित दिन

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Aug 7, 2022, 10:55 AM IST

Sisters Day 2022: बहनों के बीच छोटी-छोटी चीजों के लिए तकरार होने के बाद भी प्यार और केयरिंग सबसे ज्यादा होती है. दोनों पूरी लाइफटाइम की फ्रेंड्स होती है. बहनों के बीच इसी लाइफटाइम फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट करने सिस्टर्स डे मनाया जाता है. happy Sisters Day 2022

Sisters Day 2022
सिस्टर्स डे

रायपुर\हैदराबाद: बहनें जीवन भर सबसे करीबी दोस्त होती हैं. बहनों में बहस होना आम बात है लेकिन जरूरत के समय में वे ही एक दूसरे का साथ देती है. बहनों के इसी प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को Sisters Day मनाया जाता है. इस साल सिस्टर डे 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. (happy Sisters Day 2022 )

इस तरह मनाएं सिस्टर डे : अगर आप अपनी बहन से दूर रहते हैं, तो आप इस मौके पर उन्हें कॉल कर सकते हैं या उनको एक प्यारा सा कार्ड भेज कर उन्हें यह जता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. अगर आप उनके पास रहते हैं, तो आप अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में से थोड़ा समय निकाल कर उनके लिए बाहर कहीं डिनर प्लान कर सकते हैं. वहां उनके लिए उनकी मन पसंद मिठाई और व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं.

Friendship Day 2022: दोस्त और दोस्ती को समर्पित फ्रेंडशिप डे

हो सकता है आप में कितनों की बहन नहीं हो और आपको उस बहन की कमी महसूस होती हो लेकिन इस दिन को आप अपनी किसी प्यारी दोस्त के साथ भी मना सकते हैं जो आपका किसी बहन की तरह ख्याल रखती हो.

सिस्टर डे का इतिहास: सिस्टर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में Deborah Tannen ने की थी. इस दिन को आप न केवल अपने सगी बहन बल्कि अपने Sister-in-law और Cousins आदि के साथ भी मना सकते हैं. आपकी बहन आपके जीवन में जो खुशी लाती है यह दिन उसे प्यार की सराहना करने और उसे स्वीकार करने का दिन है. सिस्टर डे को लोग तरह-तरह से मनाते हैं. कुछ लोग इस दिन के लिए अच्छे से प्रीप्लानिंग करते हैं. लोग अपनी बहन को उपहार, कार्ड या फूल भेजते हैं. वहीं कुछ लोग इस दिन के मौके पर अपनी बहन के लिए और सिस्टर्स डे के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हैं. बहनें साथ में नाइट आउट भी प्लान करती हैं. इस तरह से बहनों के बीच का बॉड और भी मजबूत हो जाता है.

रायपुर\हैदराबाद: बहनें जीवन भर सबसे करीबी दोस्त होती हैं. बहनों में बहस होना आम बात है लेकिन जरूरत के समय में वे ही एक दूसरे का साथ देती है. बहनों के इसी प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को Sisters Day मनाया जाता है. इस साल सिस्टर डे 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. (happy Sisters Day 2022 )

इस तरह मनाएं सिस्टर डे : अगर आप अपनी बहन से दूर रहते हैं, तो आप इस मौके पर उन्हें कॉल कर सकते हैं या उनको एक प्यारा सा कार्ड भेज कर उन्हें यह जता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. अगर आप उनके पास रहते हैं, तो आप अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में से थोड़ा समय निकाल कर उनके लिए बाहर कहीं डिनर प्लान कर सकते हैं. वहां उनके लिए उनकी मन पसंद मिठाई और व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं.

Friendship Day 2022: दोस्त और दोस्ती को समर्पित फ्रेंडशिप डे

हो सकता है आप में कितनों की बहन नहीं हो और आपको उस बहन की कमी महसूस होती हो लेकिन इस दिन को आप अपनी किसी प्यारी दोस्त के साथ भी मना सकते हैं जो आपका किसी बहन की तरह ख्याल रखती हो.

सिस्टर डे का इतिहास: सिस्टर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में Deborah Tannen ने की थी. इस दिन को आप न केवल अपने सगी बहन बल्कि अपने Sister-in-law और Cousins आदि के साथ भी मना सकते हैं. आपकी बहन आपके जीवन में जो खुशी लाती है यह दिन उसे प्यार की सराहना करने और उसे स्वीकार करने का दिन है. सिस्टर डे को लोग तरह-तरह से मनाते हैं. कुछ लोग इस दिन के लिए अच्छे से प्रीप्लानिंग करते हैं. लोग अपनी बहन को उपहार, कार्ड या फूल भेजते हैं. वहीं कुछ लोग इस दिन के मौके पर अपनी बहन के लिए और सिस्टर्स डे के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हैं. बहनें साथ में नाइट आउट भी प्लान करती हैं. इस तरह से बहनों के बीच का बॉड और भी मजबूत हो जाता है.

Last Updated : Aug 7, 2022, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.