रायपुर : हसदेव वन कटाई मामले को लेकर एक बार फिर राज्य और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं. हसदेव में हो रही वन कटाई पर सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि '' मेरी आंदोलनकारियों से बात हुई है. जिनके मुताबिक हसदेव अभ्यारण में साल 2011 के पहले डॉ रमन सिंह के शासनकाल में जो माइंस स्वीकृत हुई थी, उस पर कोई आपत्ति नहीं है. उनकी आपत्ति साल 2011 के बाद मोदी सरकार के द्वारा माइंस शुरू किए जाने के लिए दी गई अनुमति पर है.''
ये भी पढ़ें- सरगुजा कोल प्रोजक्ट्स में किन खदानों में नहीं होगा खनन
सिंहदेव ने बताया कि '' डॉ रमन सिंह की सरकार के समय वहां फर्जी ग्राम सभाएं लगाई गई है.उन ग्राम सभाओं के आधार पर वहां नए माइंस की अनुमति दी (BJP wrongly granted permission )गई . अब मोदी सरकार के द्वारा वहां माइंस की अनुमति दी गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां पेड़ नहीं कटने देने की बात कही है.''