ETV Bharat / city

अनलॉक रायपुर: दुकान खुलने की समय सीमा खत्म, दुकानदारों में जगी उम्मीद - रायपुर में दुकान खुलने की समयसीमा

रायपुर में मार्केट खुलने के बाद से ही बाजार में रौनक लग गई है. राजधानी में दुकान खुलने की समय सीमा हटा दी गई है. ग्राहकों को देखकर दुकानदारों की भी उम्मीद जग गई है. प्रशासन से जारी सभी नियमों का पालन करते हुए बाजार खोल दिए गए हैं.

Shop opening deadline ends in raipur
रायपुर मार्केट
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 8:01 PM IST

रायपुर: पूरे प्रदेश के अब लगभग सभी मार्केट खोल दिए गए हैं. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में समय सीमा हटा दी गई है. अब बाजार की दुकानें पहले की तरह संचालित हो सकेंगे. समय सीमा हटने से व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. कोविड-19 पिछले लगभग 6 महीनों से लगातार घाटा झेल रहे व्यापारी खुश हैं.

दुकान में बढ़ी रौनक

पढ़ें- 75 साल के छन्नूलाल का गेड़ी नृत्य प्रेम, विलुप्त होती संस्कृति को बचाने का देते हैं संदेश

दुकानों की समय सीमा खत्म होने से दुकान पहले की तरह सामान्य तरीके से खुलेंगे. ऐसे में व्यापारियों की जिंदगी पटरी पर लौटने की संभावना है. राजधानी रायपुर में प्रदेश के लोग शॉपिंग करने आते हैं. राजधानी रायपुर के संडे मार्केट में आम दिन के मुकाबले ज्यादा बिक्री होती है. रविवार को एक लंबे समय के बाद बाजार सज गया है. लोगों की भीड़ भी बाजार में देखने को मिलने लगी है.

नियमों का करना होगा पालन

भले ही बाजारों को खोलने के लिए समय सीमा हटा दी गई है, लेकिन प्रशासन ने साफ किया है कि जो कोविड-19 की गाइडलाइन है, उसका पालन सभी को करना होगा. मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद अनिवार्य होगा. किसी भी दुकान में एक समय पर लिमिटेड लोगों को ही जाने की इजाजत दी जाएगी. किसी भी जगह पर अगर भीड़ जमा होती है तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

मार्केट में आई रौनक

नवरात्र के दूसरे दिन संडे मार्केट में रौनक देखने को मिली. लोग बड़ी संख्या में बाजार में पहुंचे. बाजार आने वाले लगभग सभी लोगों के मुंह पर मास्क लगा हुआ था. लोग एक-दूसरे से डिस्टेंस मेंटेन कर रहे थे. बाजार में झुमकों का छोटा-सा दुकान लगाने वाली नेहा बुंदेल कहती हैं, 'अब एक उम्मीद सी जग गई है कि जिंदगी पहले की तरह हो जाएगी, लोग आ रहे हैं. हालांकि रौनक अब पहले जैसी नहीं है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान जो स्थिति थी उससे बेहतर है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही चीजें पहले की तरह सामान्य हो जाएंगी. चादर दुकान लगाने वाले अमित ने बताया कि अभी भी धंधा उतना अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन लॉकडाउन के समय जैसे लोग बिल्कुल ही नहीं निकल रहे थे. उससे बेहतर स्थिति है. अब लोग आ रहे हैं और लोगों को आता देख हमारी उम्मीदें भी लौट रही हैं कि जिंदगी पहले की तरह जल्द ही सामान्य हो जाएगी.'

गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

शॉपिंग करने आए सोनू साहू ने बताया कि 'सामान लेना जरूरी है इसलिए बाजार तो आना पड़ रहा है, लेकिन हम लोगों से दूर रह रहे हैं. जो गाइडलाइन है उसका पालन किया जा रहा है. मास्क लगा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि हम एक बार बाजार आए हैं तो दिवाली के सामान भी ले लें, ताकि हमें बार-बार लोगों के बीच में न आना पड़े. प्रदेश में लगभग 6 महीने से समय सीमा के साथ या तो लॉकडाउन लगा हुआ था या फिर बजार बिल्कुल बंद थी अब ऐसा पहली बार हुआ है. कोरोना संक्रमण के बाद बिना समय-सीमा कि यह बाजार खोले गए हैं.'

रायपुर: पूरे प्रदेश के अब लगभग सभी मार्केट खोल दिए गए हैं. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में समय सीमा हटा दी गई है. अब बाजार की दुकानें पहले की तरह संचालित हो सकेंगे. समय सीमा हटने से व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. कोविड-19 पिछले लगभग 6 महीनों से लगातार घाटा झेल रहे व्यापारी खुश हैं.

दुकान में बढ़ी रौनक

पढ़ें- 75 साल के छन्नूलाल का गेड़ी नृत्य प्रेम, विलुप्त होती संस्कृति को बचाने का देते हैं संदेश

दुकानों की समय सीमा खत्म होने से दुकान पहले की तरह सामान्य तरीके से खुलेंगे. ऐसे में व्यापारियों की जिंदगी पटरी पर लौटने की संभावना है. राजधानी रायपुर में प्रदेश के लोग शॉपिंग करने आते हैं. राजधानी रायपुर के संडे मार्केट में आम दिन के मुकाबले ज्यादा बिक्री होती है. रविवार को एक लंबे समय के बाद बाजार सज गया है. लोगों की भीड़ भी बाजार में देखने को मिलने लगी है.

नियमों का करना होगा पालन

भले ही बाजारों को खोलने के लिए समय सीमा हटा दी गई है, लेकिन प्रशासन ने साफ किया है कि जो कोविड-19 की गाइडलाइन है, उसका पालन सभी को करना होगा. मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद अनिवार्य होगा. किसी भी दुकान में एक समय पर लिमिटेड लोगों को ही जाने की इजाजत दी जाएगी. किसी भी जगह पर अगर भीड़ जमा होती है तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

मार्केट में आई रौनक

नवरात्र के दूसरे दिन संडे मार्केट में रौनक देखने को मिली. लोग बड़ी संख्या में बाजार में पहुंचे. बाजार आने वाले लगभग सभी लोगों के मुंह पर मास्क लगा हुआ था. लोग एक-दूसरे से डिस्टेंस मेंटेन कर रहे थे. बाजार में झुमकों का छोटा-सा दुकान लगाने वाली नेहा बुंदेल कहती हैं, 'अब एक उम्मीद सी जग गई है कि जिंदगी पहले की तरह हो जाएगी, लोग आ रहे हैं. हालांकि रौनक अब पहले जैसी नहीं है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान जो स्थिति थी उससे बेहतर है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही चीजें पहले की तरह सामान्य हो जाएंगी. चादर दुकान लगाने वाले अमित ने बताया कि अभी भी धंधा उतना अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन लॉकडाउन के समय जैसे लोग बिल्कुल ही नहीं निकल रहे थे. उससे बेहतर स्थिति है. अब लोग आ रहे हैं और लोगों को आता देख हमारी उम्मीदें भी लौट रही हैं कि जिंदगी पहले की तरह जल्द ही सामान्य हो जाएगी.'

गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

शॉपिंग करने आए सोनू साहू ने बताया कि 'सामान लेना जरूरी है इसलिए बाजार तो आना पड़ रहा है, लेकिन हम लोगों से दूर रह रहे हैं. जो गाइडलाइन है उसका पालन किया जा रहा है. मास्क लगा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि हम एक बार बाजार आए हैं तो दिवाली के सामान भी ले लें, ताकि हमें बार-बार लोगों के बीच में न आना पड़े. प्रदेश में लगभग 6 महीने से समय सीमा के साथ या तो लॉकडाउन लगा हुआ था या फिर बजार बिल्कुल बंद थी अब ऐसा पहली बार हुआ है. कोरोना संक्रमण के बाद बिना समय-सीमा कि यह बाजार खोले गए हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.