ETV Bharat / city

रायपुर: राजीव चौक पर पतझड़ के मौसम का नजारा - see the beginning of the autumn season

रायपुर के राजीव चौक पर पतझड़ के मौसम की शुरूआती झलक देखने को मिली. यहां लॉकडाउन के कारण सुनसान पड़ी सड़क पर पेड़ों के सूखे पत्ते बिखरे पड़े हैं. ऐसा लग रहा है मानों सड़कों पर पत्तों की चादर बिछ गई हो.

see the beginning of the autumn season at Rajiv Chowk in Raipur
पतझड़ का नजारा
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 5:47 PM IST

रायपुर: पतझड़, सावन, बसंत, बहार एक बरस के मौसम चार. कुछ ऐसा ही पतझड़ का नजारा रायपुर के राजीव चौक पर देखने को मिला. जहां लॉकडाउन के कारण सूनी पड़ी सड़क पर पेड़ों की सूखी पत्तियां बिछ गई हैं.

राजीव चौक पर पतझड़ के मौसम की झलक

कुछ ही दिनों में गर्मियों का मौसम शुरू हो जाएगा. उससे पहले पतझड़ का दौर शुरू हो गया है. इस मौसम में पेड़ों के पत्ते सूखने लगते हैं. इस ऋतु में प्रकृति पर बुढ़ापा छा जाता है. वृक्षों के पत्ते झड़ने लगते हैं. चारों ओर कुहरा छाया रहता है. इस प्रकार ये ऋतुएं जीवन रूपी फलक के भिन्न-भिन्न दृश्य हैं, जो जीवन में रोचकता, सरसता और पूर्णता लाती हैं.

see the beginning of the autumn season at Rajiv Chowk in Raipur
पतझड़ में पेड़ों पर कम हो रही पत्तियां
see the beginning of the autumn season at Rajiv Chowk in Raipur
पतझड़ के मौसम का नजारा

सड़क पर बिछी सूखे पत्तों की चादर

ये तस्वीर रायपुर के राजीव चौक की है. व्यस्ततम इलाकों में से एक यह चौक लॉकडाउन के चलते सुना है इसी बीच पतझड़ के चलते पेड़ों की पत्तियां सड़कों पर बिखरी पड़ी हैं. पेड़ भी सूखने की अवस्था में आने लगे हैं. सारे पत्ते गिरने के बाद एक बार फिर हरियाली आएगी और पेड़ों पर हरे-हरे कोमल पत्तियां दिखाई देने लगेगी. फिलहाल पत्तों के झड़ने से लोगों को ज्यादा धूप का सामना करना होगा.

रायपुर: पतझड़, सावन, बसंत, बहार एक बरस के मौसम चार. कुछ ऐसा ही पतझड़ का नजारा रायपुर के राजीव चौक पर देखने को मिला. जहां लॉकडाउन के कारण सूनी पड़ी सड़क पर पेड़ों की सूखी पत्तियां बिछ गई हैं.

राजीव चौक पर पतझड़ के मौसम की झलक

कुछ ही दिनों में गर्मियों का मौसम शुरू हो जाएगा. उससे पहले पतझड़ का दौर शुरू हो गया है. इस मौसम में पेड़ों के पत्ते सूखने लगते हैं. इस ऋतु में प्रकृति पर बुढ़ापा छा जाता है. वृक्षों के पत्ते झड़ने लगते हैं. चारों ओर कुहरा छाया रहता है. इस प्रकार ये ऋतुएं जीवन रूपी फलक के भिन्न-भिन्न दृश्य हैं, जो जीवन में रोचकता, सरसता और पूर्णता लाती हैं.

see the beginning of the autumn season at Rajiv Chowk in Raipur
पतझड़ में पेड़ों पर कम हो रही पत्तियां
see the beginning of the autumn season at Rajiv Chowk in Raipur
पतझड़ के मौसम का नजारा

सड़क पर बिछी सूखे पत्तों की चादर

ये तस्वीर रायपुर के राजीव चौक की है. व्यस्ततम इलाकों में से एक यह चौक लॉकडाउन के चलते सुना है इसी बीच पतझड़ के चलते पेड़ों की पत्तियां सड़कों पर बिखरी पड़ी हैं. पेड़ भी सूखने की अवस्था में आने लगे हैं. सारे पत्ते गिरने के बाद एक बार फिर हरियाली आएगी और पेड़ों पर हरे-हरे कोमल पत्तियां दिखाई देने लगेगी. फिलहाल पत्तों के झड़ने से लोगों को ज्यादा धूप का सामना करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.