रायपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश करने के पहले राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन का समय पूरा हो गया (online counseling for engineering college) है. पहली काउंसलिंग के लिए 5000 स्टूडेंट ने अपना पंजीयन कराया है. पहले राउंड की काउंसलिंग में आए आवेदनों को देखते हुए शिक्षाविदों का कहना है कि इस बार भी प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें पूरी तरह नहीं (engineering college in Chhattisgarh) भरेगी.
5000 स्टूडेंट्स जिन्होंने पहले राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कराया है, उनमें से ज्यादातर छात्रों ने केवल गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में ही प्रवेश के लिए आवेदन किया है. ऐसे में यह अनुमान भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी प्राइवेट कॉलेजों में इंजीनियरिंग की सीटें खाली (Seats will remain vacant in engineering college) रहेंगी.
इस साल 191 सीटें बढ़ीं: कुछ सालों से देखने को मिला था कि कॉलेज की सीटें लगातार कम हो रही है. लेकिन इस बार इंजीनियरिंग कॉलेज में 191 सीटें बढ़ी थी. पिछले साल इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंसलिंग के दौरान 11291 सीटों को शामिल किया गया था. इस बार प्रदेश के 34 इंजीनियरिंग कॉलेजों के 11482 सीटों पर प्रवेश होने थे, लेकिन पहले राउंड के काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन आवेदन कम आने के बाद एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार भी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें नहीं भर (engineering college seats in chhattisgarh) पाएगी.
पॉलिटेक्निक की भी सीट रहेंगे खाली!: प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज की तरह है प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में कुल 8242 सीटें (engineering college seats in chhattisgarh) हैं . पहले राउंड की काउंसलिंग में 2200 विद्यार्थियों ने ही पंजीयन कराया है. ऐसे में एक एक्सपोर्ट्स कहना है कि पहले राउंड के काउंसलिंग में ही करीब 6000 सीटें खाली हो गई है , क्योंकि पहले राउंड की काउंसलिंग में ही कम रजिस्ट्रेशन होने से यह साफ सीट फुल होने की उम्मीद कम है.
कैसा है काउंसलिंग कार्यक्रम: इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग 12 सितंबर से 16 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज हो चुके है. अब 20 सितंबर सीटे अनाउंस की जाएगी. आवंटित संस्था में प्रवेश लेने 21 सितंबर से 24 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है. पहले राउंड के एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 26 सितंबर तक रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड की जाएगी
कब होगी दूसरे राउंड की काउंसलिंग: दूसरे राउंड के ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 26 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इन्हीं तारीखों में दस्तावेज परीक्षण किया जाएगा. दूसरे चरण का सीट आवंटन 1 अक्टूबर को किया जाएगा. 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आवंटित संस्था में प्रवेश लेने की तिथि निर्धारित की गई है. वहीं 7 अक्टूबर को रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड करनी होगी.