ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी में खुलेंगे बच्चों के स्कूल, निर्णय पर अभिभावक दो फाड़

Schools will open in Chhattisgarh in month of May also : छत्तीसगढ़ में इस बार 1 से 15 मई तक स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसको लेकर पालक दो भागों में बंटे नजर आ रहे हैं.

childrens-schools-will-open-in-scorching-heat
भीषण गर्मी में खुलेंगे बच्चों के स्कूल
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 1:43 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के शासकीय और अर्ध शासकीय स्कूलों में 1 मई से 15 मई (Schools will open in Chhattisgarh in month of May also) तक स्कूल खोले जाने को लेकर पालकों में मतभेद है. कोरोना के पहले के समय तक स्कूलों में 1 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी हो जाती थी. नए आदेश के तहत अब 1 मई से 15 मई तक स्कूल खोलने के निर्णय के बाद कुछ पालक इसका समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ विरोध. मई के महीने में तापमान अधिक होने के कारण लू की स्थिति रहती है. लेकिन साल 2021 के मई माह में लू की स्थिति नहीं बनी थी. इस दौरान अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया था.

भीषण गर्मी में खुलेंगे बच्चों के स्कूल

1 से 15 मई तक खुलेंगे स्कूल

कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में स्कूल बंद करने पड़े थे. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई थी. इस साल बच्चों की गर्मी की छुट्टी में कटौती कर दी गई है. यह छुट्टी अब डेढ़ महीने की न होकर करीब 1 महीने की हो गई है. स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेश में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2022 के स्थान पर 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दिया गया है. आगामी शैक्षणिक सत्र 1 मई 2022 से 15 दिन का अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य किया जाएगा. स्कूली बच्चों की छुट्टी 15 मई से 15 जून तक की होगी. मार्च महीने में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी, लेकिन स्थानीय परीक्षाएं अप्रैल के महीने में शुरू होंगी. इतना ही नहीं परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों को 1 से 15 मई तक स्कूल भी जाना पड़ेगा.

गर्मी में स्कूल खुलने का पालक कर रहे विरोध
पालक तरुण कोचर का कहना है कि कोरोना की वजह से 2 सालों तक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. ऐसे में सरकार के इस फैसले का उन्होंने स्वागत किया है. कहा कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई घर में होने की वजह से प्रभावित हुई है. ऐसे में मई के महीने में 15 दिनों तक स्कूल खोले जाने से आने वाले साल के लिए बच्चों में एक माहौल बनेगा. अगर गर्मी ज्यादा होती है तो सरकार अपने इस फैसले को वापस भी ले सकती है.

वहीं पालक सुनीता का कहना है कि 28 अप्रैल तक स्कूलों को बंद कर देना चाहिए. क्योंकि उस समय गर्मी भी बहुत अधिक होती है. ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना उचित नहीं है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. कई तरह की बीमारियां भी बच्चों को हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि वैसे भी 20 अप्रैल के बाद से रायपुर जैसे शहर में गर्मी बढ़ जाती है. लेकिन बीते 2 साल तक बच्चों की जो पढ़ाई प्रभावित हुई है, उसकी भरपाई कैसे करनी है यह स्कूल प्रबंधन को तय करना होगा.

पालक प्रमित नियोगी का कहना है कि 2 साल तक स्कूल बंद थे. लेकिन सरकार 1 से 15 मई तक स्कूल चालू करने के निर्देश दिये जरूर हैं. इसे लेकर बच्चों में उत्साह भी दिख रहा है. लेकिन वर्तमान में रायपुर में अभी से गर्मी शुरू हो गई है. तापमान भी 35 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. आने वाले दिनों में तापमान और कितना बढ़ेगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना गलत साबित हो सकता है.

मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के दिये संकेत
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी जनक राम साहू ने बताया कि साल 2021 में 25 मई को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री के आसपास था. लेकिन पिछले साल लू के हालात नहीं बने थे. साल 2021 में बदली-बारिश की वजह से तापमान 42.2 डिग्री के आसपास रहने के बाद तापमान बढ़ने के बजाय कम हो गया था. इस साल मई के महीने में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. लू या फिर तेज गर्मी के बारे में मौसम विज्ञानी जनक राम साहू ने बताया कि यह पूरी तरह मौसम पर निर्भर करता है.

रायपुर : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के शासकीय और अर्ध शासकीय स्कूलों में 1 मई से 15 मई (Schools will open in Chhattisgarh in month of May also) तक स्कूल खोले जाने को लेकर पालकों में मतभेद है. कोरोना के पहले के समय तक स्कूलों में 1 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी हो जाती थी. नए आदेश के तहत अब 1 मई से 15 मई तक स्कूल खोलने के निर्णय के बाद कुछ पालक इसका समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ विरोध. मई के महीने में तापमान अधिक होने के कारण लू की स्थिति रहती है. लेकिन साल 2021 के मई माह में लू की स्थिति नहीं बनी थी. इस दौरान अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया था.

भीषण गर्मी में खुलेंगे बच्चों के स्कूल

1 से 15 मई तक खुलेंगे स्कूल

कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में स्कूल बंद करने पड़े थे. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई थी. इस साल बच्चों की गर्मी की छुट्टी में कटौती कर दी गई है. यह छुट्टी अब डेढ़ महीने की न होकर करीब 1 महीने की हो गई है. स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेश में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2022 के स्थान पर 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दिया गया है. आगामी शैक्षणिक सत्र 1 मई 2022 से 15 दिन का अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य किया जाएगा. स्कूली बच्चों की छुट्टी 15 मई से 15 जून तक की होगी. मार्च महीने में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी, लेकिन स्थानीय परीक्षाएं अप्रैल के महीने में शुरू होंगी. इतना ही नहीं परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों को 1 से 15 मई तक स्कूल भी जाना पड़ेगा.

गर्मी में स्कूल खुलने का पालक कर रहे विरोध
पालक तरुण कोचर का कहना है कि कोरोना की वजह से 2 सालों तक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. ऐसे में सरकार के इस फैसले का उन्होंने स्वागत किया है. कहा कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई घर में होने की वजह से प्रभावित हुई है. ऐसे में मई के महीने में 15 दिनों तक स्कूल खोले जाने से आने वाले साल के लिए बच्चों में एक माहौल बनेगा. अगर गर्मी ज्यादा होती है तो सरकार अपने इस फैसले को वापस भी ले सकती है.

वहीं पालक सुनीता का कहना है कि 28 अप्रैल तक स्कूलों को बंद कर देना चाहिए. क्योंकि उस समय गर्मी भी बहुत अधिक होती है. ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना उचित नहीं है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. कई तरह की बीमारियां भी बच्चों को हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि वैसे भी 20 अप्रैल के बाद से रायपुर जैसे शहर में गर्मी बढ़ जाती है. लेकिन बीते 2 साल तक बच्चों की जो पढ़ाई प्रभावित हुई है, उसकी भरपाई कैसे करनी है यह स्कूल प्रबंधन को तय करना होगा.

पालक प्रमित नियोगी का कहना है कि 2 साल तक स्कूल बंद थे. लेकिन सरकार 1 से 15 मई तक स्कूल चालू करने के निर्देश दिये जरूर हैं. इसे लेकर बच्चों में उत्साह भी दिख रहा है. लेकिन वर्तमान में रायपुर में अभी से गर्मी शुरू हो गई है. तापमान भी 35 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. आने वाले दिनों में तापमान और कितना बढ़ेगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना गलत साबित हो सकता है.

मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के दिये संकेत
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी जनक राम साहू ने बताया कि साल 2021 में 25 मई को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री के आसपास था. लेकिन पिछले साल लू के हालात नहीं बने थे. साल 2021 में बदली-बारिश की वजह से तापमान 42.2 डिग्री के आसपास रहने के बाद तापमान बढ़ने के बजाय कम हो गया था. इस साल मई के महीने में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. लू या फिर तेज गर्मी के बारे में मौसम विज्ञानी जनक राम साहू ने बताया कि यह पूरी तरह मौसम पर निर्भर करता है.

Last Updated : Mar 13, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.