ETV Bharat / city

Saroj tweet on Bhupesh "जो सालों से पार्टी नहीं जोड़ पाए वो भारत जोड़ने चले" - कांग्रेस की दिल्ली में हल्लाबोल रैली

Saroj Pandey tweet on Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वे कका और बाबा के रिश्ते पर व्यंग्य कर रही है. सरोज पांडे का कहना है कि जो अपनी पार्टी नहीं जोड़ पाए वे भारत क्या जोड़ेंगे." Congress Halla Bol rally

Saroj Pandey tweet on Bhupesh Baghel
भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे पर सरोज पांडे का ट्वीट
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 11:07 AM IST

रायपुर: दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी रैली है. जिसमें देश के सभी बड़े कांग्रेस लीडर्स शामिल हो र्ह हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हुए हैं. इस पर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है " मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी रायपुर से धरना देने दिल्ली गए हैं और उनके मंत्री टीएस सिंहदेव जी दिल्ली से भोपाल चले गए. जो इतने सालों में अपनी पार्टी ही नहीं जोड़ पाए, वो चले हैं अपनी पार्टी के साथ भारत जोड़ने. "Saroj Pandey tweet on Bhupesh Baghel

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी रायपुर से धरना देने दिल्ली गए हैं और उनके मंत्री टीयस सिंहदेव जी दिल्ली से भोपाल चले गए।

    जो इतने सालों में अपनी पार्टी ही नहीं जोड़ पाए, वो चले हैं अपनी पार्टी के साथ भारत जोड़ने।

    — Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) September 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेघर को अपने घर में देंगे जगह: सरोज पांडेय सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर अक्सर बयान देते रहती है. कुछ समय पहले कोरबा प्रवास के दौरान भी उन्होंने टीएस सिंहदेव को दबी जुबान में भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था "छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं का अपना घर संभल नहीं रहा है. घर ढहाने पर तुले हुए हैं. हम बेघर होने वाले को अपने घर में जगह देंगे. भारतीय जनता पार्टी हर उस काबिल व्यक्ति का सम्मान करती है जो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर अपना विश्वास करता है. हम हर उस व्यक्ति का स्वागत करेंगे." अब एक बार फिर सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के रिश्ते को लेकर ट्वीट कर राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है.

महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं कांग्रेसी

महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल: कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं. 'हल्ला बोल' रैली को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. रैली के मद्देनजर मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर यातायात परामर्श जारी किया है, जिसमें रविवार को सड़क बंद होने के बारे में यात्रियों को सूचना दी गई है. पुलिस के अनुसार रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. मैदान के प्रवेश बिंदुओं पर ‘मेटल डिटेक्टर’ भी लगाए गये हैं. Congress Halla Bol rally

देशभर के 22 शहरों में कांग्रेस का संवाददाता सम्मेलन: इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन किये थे और चार सितंबर को रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था. रैली को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है. करीब 11 बजे कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी समेत वरिष्ठ नेता AICC मुख्यालय में एकत्रित होंगे.

यहां से बसों के जरिए एक साथ रैली के लिए रामलीला मैदान जाएंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. राहुल के दोपहर करीब 1 बजे तक रैली में पहुंचने की संभावना है. रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली के बाद फिर 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में 135 दिवसीय 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो कश्मीर में जाकर पूरी होगी.

रायपुर: दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी रैली है. जिसमें देश के सभी बड़े कांग्रेस लीडर्स शामिल हो र्ह हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हुए हैं. इस पर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है " मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी रायपुर से धरना देने दिल्ली गए हैं और उनके मंत्री टीएस सिंहदेव जी दिल्ली से भोपाल चले गए. जो इतने सालों में अपनी पार्टी ही नहीं जोड़ पाए, वो चले हैं अपनी पार्टी के साथ भारत जोड़ने. "Saroj Pandey tweet on Bhupesh Baghel

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी रायपुर से धरना देने दिल्ली गए हैं और उनके मंत्री टीयस सिंहदेव जी दिल्ली से भोपाल चले गए।

    जो इतने सालों में अपनी पार्टी ही नहीं जोड़ पाए, वो चले हैं अपनी पार्टी के साथ भारत जोड़ने।

    — Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) September 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेघर को अपने घर में देंगे जगह: सरोज पांडेय सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर अक्सर बयान देते रहती है. कुछ समय पहले कोरबा प्रवास के दौरान भी उन्होंने टीएस सिंहदेव को दबी जुबान में भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था "छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं का अपना घर संभल नहीं रहा है. घर ढहाने पर तुले हुए हैं. हम बेघर होने वाले को अपने घर में जगह देंगे. भारतीय जनता पार्टी हर उस काबिल व्यक्ति का सम्मान करती है जो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर अपना विश्वास करता है. हम हर उस व्यक्ति का स्वागत करेंगे." अब एक बार फिर सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के रिश्ते को लेकर ट्वीट कर राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है.

महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं कांग्रेसी

महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल: कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं. 'हल्ला बोल' रैली को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. रैली के मद्देनजर मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर यातायात परामर्श जारी किया है, जिसमें रविवार को सड़क बंद होने के बारे में यात्रियों को सूचना दी गई है. पुलिस के अनुसार रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. मैदान के प्रवेश बिंदुओं पर ‘मेटल डिटेक्टर’ भी लगाए गये हैं. Congress Halla Bol rally

देशभर के 22 शहरों में कांग्रेस का संवाददाता सम्मेलन: इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन किये थे और चार सितंबर को रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था. रैली को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है. करीब 11 बजे कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी समेत वरिष्ठ नेता AICC मुख्यालय में एकत्रित होंगे.

यहां से बसों के जरिए एक साथ रैली के लिए रामलीला मैदान जाएंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. राहुल के दोपहर करीब 1 बजे तक रैली में पहुंचने की संभावना है. रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली के बाद फिर 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में 135 दिवसीय 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो कश्मीर में जाकर पूरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.