रायपुर: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता 30 और 31 मई को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री 30 मई को सुबह 8:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वह एयरपोर्ट से सीधा रायपुर न्यू सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे.
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों के कार्यों की करेंगे समीक्षा: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री 30 मई को सुबह 8:00 बजे दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता का स्वागत करेंगे. जिसके बाद वे सीधा एयरपोर्ट से न्यू सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे. न्यू सर्किट हाउस से संगम लाल गुप्ता सीधे महासमुंद जाएंगे और जिला स्तरीय बैठक में शामिल होंगे. शाम 7:00 बजे संगम लाल गुप्ता महासमुंद में सामाजिक बैठक करेंगे.
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में इस बार किस चेहरे को मिल रही तवज्जो ?
प्रवास के दूसरे दिन 31 मई को 11:00 बजे पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे. वहां वे पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक के बाद दोपहर 2:00 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी. शाम 4:00 बजे पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.