रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने इंडिया लीजेंड्स की टीम रायपुर आई हुई है. इंडिया लीजेंड्स के कैप्टन सचिन तेंदुलकर सेमीफाइनल मैच के पहले नवा रायपुर स्थित सत्य साईं मंदिर पहुंचे. सचिन तेंदुलकर का पूरा परिवार सत्य साईं बाबा को बहुत मानता है. यही वजह है कि सचिन तेंदुलकर ने नवा रायपुर स्थित सत्य साईं बाबा मंदिर (Tendulkar pays obeisance at Sathya Sai Temple) में मत्था टेका. Sachin in Raipur
इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच पहला सेमीफाइनल: 28 सितंबर को पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से भिड़ेगी. 29 सितंबर को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स की टीम वेस्टइंडीज लीजेंड्स से भिड़ेगी. दोनों सेमीफाइनल में विजेता टीम का मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में हारी हुई टीम का तीसरे पोजीशन के लिए भी मुकाबला फाइनल मुकाबले के पहले 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: 28 सितंबर को पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से भिड़ेगी
1 अक्टूबर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज 10 सितंबर से हो चुका है. इस सीरीज में 8 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया है. इस सीरीज के पहले लीग मैचेस कानपुर, इंदौर और देहरादून में खेले जा चुके हैं. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दो लीग मैचेस, दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाना है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दोनों लीग मैच मंगलवार को खेले जा रहे हैं.