ETV Bharat / city

रेलवे की परीक्षा से वंचित हो सकते हैं हजारों छात्र ,जानिए क्यों

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देश के कई शहरों में होनी है.जिसमें छत्तीसगढ़ के परीक्षार्थी भी हिस्सा लेंगे.लेकिन ट्रेनें कैंसिल होने से अब परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होने का डर सता रहा है.

रेलवे की परीक्षा देने से कहीं वंचित न रह जाएं हजारों परीक्षार्थी
रेलवे की परीक्षा देने से कहीं वंचित न रह जाएं हजारों परीक्षार्थी
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 7:53 PM IST

रायपुर: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 29,30 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है. इसके लिए प्रदेश से लाखों परीक्षार्थियों ने आवेदन किया (RRB Group D 2022 Exam) है.लेकिन परीक्षा के कुछ दिन पहले रेलवे ने परीक्षा सेंटर की जानकारी दी है. कई परीक्षार्थियों को छत्तीसगढ़ के बाहर सेंटर दिया गया है. जिसके बाद इन छात्रों के सामने सेंटर तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती (Exam problems of the candidates increases) है. क्योंकि इतने कम समय में ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल है, वहीं कई ट्रेनें रद्द कर दी गई (due to the cancellation of trains)हैं. साथ ही बसें और अन्य साधन भी मिलना मुश्किल है. जिस वजह से इन परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होने का डर सता रहा है.


कितने लोगों ने किया है आवेदन : जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती परीक्षा में बिलासपुर जोन से 2 लाख 22 हजार 500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बिलासपुर जोन के 25 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का केंद्र झारखंड, तेलंगाना हैदराबाद में दिया है. भारत में कुल 1.03 लाख खाली पदों के लिए एक करोड़ से अधिक आवेदन हुए हैं. छात्रों का कहना है कि '' हम लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन किसी कारणवश यदि वे परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके या फिर परीक्षा केंद्र पहुंचने में 2 से 5 मिनट की भी देरी हो गई, तो परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. फिर चाहे वे कितने हाथ पर जुड़ने उन्हें सेंटर में घुसने नहीं दिया जाएगा.यही वजह है कि उन्होंने तत्काल इन रूट की बंद की गई सभी ट्रेनों को शुरू किए जाने की मांग की है. साथ ही परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाए जाने की मांग की है, जिससे से रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकें.''

रेलवे ने क्या किए हैं इंतजाम : हालांकि रेलवे ने परीक्षार्थियों की परेशानियों को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है. जिससे परीक्षार्थियों को असुविधा ना हो. रेलवे बिलासपुर जोन के सीपीआर साकेत रंजन का कहना है कि '' रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 28 ट्रेनों में 33 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. जिससे परीक्षार्थियों को सेंटर सिटी जाने में सुविधा मिल सके.''देरी सूचना, जल्दी एग्जाम : बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप-डी के करीब 1.3 लाख पदों पर भर्ती के लिए चंद दिन पहले एग्जाम सिटी की सूचना जारी है. जिसके बाद केंद्र की जानकारी मिलने पर परीक्षार्थी ट्रेन टिकट बुकिंग, बसों में बुकिंग के लिए परेशान हैं. क्योंकि इनमें सीटें फुल हैं. संभाग से ज्यादातर परीक्षार्थियों का केंद्र रांची झारखंड में है. जबकि कोरबा जिला से उम्मीदवार परीक्षा देने हैदराबाद जाएंगे. कई प्रतियोगियों को डर है कि वे परीक्षा से ही वंचित न हो जाएं. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के परिजन परीक्षा के लिए तो नहीं, लेकिन उसके आने-जाने की व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती है. रेलवे टिकट की बुकिंग काफी पहले से शुरू हो जाती है. इस वक्त अधिकांश ट्रेनें कैंसिल हैं, इसलिए जो चल रही हैं वह फुल हैं. ऐसे में अभ्यर्थी को रिजर्वेशन मिलना मुश्किल है.

रायपुर: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 29,30 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है. इसके लिए प्रदेश से लाखों परीक्षार्थियों ने आवेदन किया (RRB Group D 2022 Exam) है.लेकिन परीक्षा के कुछ दिन पहले रेलवे ने परीक्षा सेंटर की जानकारी दी है. कई परीक्षार्थियों को छत्तीसगढ़ के बाहर सेंटर दिया गया है. जिसके बाद इन छात्रों के सामने सेंटर तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती (Exam problems of the candidates increases) है. क्योंकि इतने कम समय में ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल है, वहीं कई ट्रेनें रद्द कर दी गई (due to the cancellation of trains)हैं. साथ ही बसें और अन्य साधन भी मिलना मुश्किल है. जिस वजह से इन परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होने का डर सता रहा है.


कितने लोगों ने किया है आवेदन : जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती परीक्षा में बिलासपुर जोन से 2 लाख 22 हजार 500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बिलासपुर जोन के 25 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का केंद्र झारखंड, तेलंगाना हैदराबाद में दिया है. भारत में कुल 1.03 लाख खाली पदों के लिए एक करोड़ से अधिक आवेदन हुए हैं. छात्रों का कहना है कि '' हम लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन किसी कारणवश यदि वे परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके या फिर परीक्षा केंद्र पहुंचने में 2 से 5 मिनट की भी देरी हो गई, तो परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. फिर चाहे वे कितने हाथ पर जुड़ने उन्हें सेंटर में घुसने नहीं दिया जाएगा.यही वजह है कि उन्होंने तत्काल इन रूट की बंद की गई सभी ट्रेनों को शुरू किए जाने की मांग की है. साथ ही परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाए जाने की मांग की है, जिससे से रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकें.''

रेलवे ने क्या किए हैं इंतजाम : हालांकि रेलवे ने परीक्षार्थियों की परेशानियों को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है. जिससे परीक्षार्थियों को असुविधा ना हो. रेलवे बिलासपुर जोन के सीपीआर साकेत रंजन का कहना है कि '' रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 28 ट्रेनों में 33 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. जिससे परीक्षार्थियों को सेंटर सिटी जाने में सुविधा मिल सके.''देरी सूचना, जल्दी एग्जाम : बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप-डी के करीब 1.3 लाख पदों पर भर्ती के लिए चंद दिन पहले एग्जाम सिटी की सूचना जारी है. जिसके बाद केंद्र की जानकारी मिलने पर परीक्षार्थी ट्रेन टिकट बुकिंग, बसों में बुकिंग के लिए परेशान हैं. क्योंकि इनमें सीटें फुल हैं. संभाग से ज्यादातर परीक्षार्थियों का केंद्र रांची झारखंड में है. जबकि कोरबा जिला से उम्मीदवार परीक्षा देने हैदराबाद जाएंगे. कई प्रतियोगियों को डर है कि वे परीक्षा से ही वंचित न हो जाएं. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के परिजन परीक्षा के लिए तो नहीं, लेकिन उसके आने-जाने की व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती है. रेलवे टिकट की बुकिंग काफी पहले से शुरू हो जाती है. इस वक्त अधिकांश ट्रेनें कैंसिल हैं, इसलिए जो चल रही हैं वह फुल हैं. ऐसे में अभ्यर्थी को रिजर्वेशन मिलना मुश्किल है.
Last Updated : Aug 27, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.