रायपुर : मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने किसानों की शिकायतों को डायल 112 के जरिए सुने जाने का निर्देश दिया था. इस कड़ी में स्पेशल डीजी आरके विज ने गुरुवार को डायल 112 कमाण्ड एंड कंट्रोल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मनीष शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं और पुलिस अधीक्षक डायल 112 धर्मेन्द्र सिंह, पीडब्लूसी व टीपीएल के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.
पढ़ें- दंतेवाड़ा: मानवाधिकार दिवस पर 3 इनामी समेत 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सीएम ने किसानों की समस्या के संबंध में प्राप्त सूचनाओं को तत्काल खाद्यान्न विभाग को भेजने और उनसे समन्वय बनाये जाने के निर्देश दिये थे. अभी तक विभिन्न जिलों से 408 किसानों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं. किसानों की समस्याओं को निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया. संबंधित किसानो को भी शिकायत दर्ज होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से दी गई. जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को प्राप्त शिकायतों के संबंध में निराकरण के लिए सूचना तत्काल भेजी गई.
डायल 112 में प्राप्त शिकायतों में हुई 20 फीसदी की वृद्धि
किसानों से संबंधित शिकायतों के कारण डायल 112 में प्राप्त शिकायतों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज ने डायल 112 के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों को गंभीरता से ले. विज ने कहा कि खाद्य विभाग से समन्वय बनाए रखा जाए, जिससे किसानों से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण कराए जाने की कार्रवाई की जा सके. डायल 112 के अधिकारियों की एक टीम खाद्य विभाग के संचालित राज्य कंट्रोल रूम का भ्रमण करने के निर्देश दिये. विज ने कहा कि दोनों विभागों के आपसी समन्वय से किसानों की शिकायतों को सुना जाए और तुरंत निराकरण किया जा सके.