ETV Bharat / city

यदि कुंडली में भारी है शनि तो क्या करें ? - Shanivaar vrat katha

शनिवार को आप कुछ उपाय करके अपनी कुंडली से शनि का दोष हटा सकते (Remedies to remove Shani Dosha) हैं. इसमे खानपान भी शामिल हैं. आज हम आपको बताएंगे कि शनिवार को किन चीजों से आपको परहेज करना चाहिए.

remedies-to-remove-shani-dosha
यदि कुंडली में भारी है शनि तो क्या करें ?
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 5:56 AM IST

रायपुर : शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित माना गया है. अगर किसी की कुंडली में शनि दोष होता है या शनि खराब होता (Remove Kundli Dosh on Saturday) है तो उन्हें शनिवार का व्रत करने की सलाह दी (Shanivaar vrat katha )जाती है. कहते हैं कि शनिदेव अच्छे कर्म करने वालों को अच्छा फल और बुरे कर्म करने वालों को बुरा फल देते हैं.

कुंडली में शनि भारी हो तो क्या करें : अगर किसी की कुंडली में शनिदोष है तो उस व्यक्ति को शनिवार के दिन भूलकर भी कुछ चीजें नहीं खानी चाहिए. साथ ही यह भी कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति शनिदेव को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहता है तो शनिवार के दिन इन चीजों को खाने से बचना (Diet to remove Shani Dosha) चाहिए. आईए जानते हैं कि शनिवार को क्या नहीं खाना (dont eat meat and liquor on saturday) चाहिए.

  • अगर आप शनिवार के दिन दूध या दही का सेवन करना चाहते तो सादा कभी भी नहीं करना चाहिए, इसमें हल्दी या गुड़ मिलाकर पीना चाहिए
  • आम का अचार खाने से बचें. दरअसल कच्चा आम खट्टा और कसैला होता है और शनि कसैली चीजों के विरोधी हैं.
  • शनिवार के दिन लाल मिर्च का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं.
  • शन‌िवार के ‌द‌िन चना, उड़द और मूंग की दाल खा सकते हैं लेक‌िन संभव हो तो मसूर दाल खाने से बचें. यह मंगल से प्रभाव‌ित होता है जो शन‌ि की क्रूर नजर को बढ़ाने का काम करता है.
  • शन‌िवार के द‌िन मद‌िरा पीने से कुंडली में शुभ शन‌ि होने पर भी शन‌ि का शुभ फल नहीं म‌िल पाता है. दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है.
  • शनिवार के दिन ऐसा कोई भी भोजन नहीं करना चाहिए जिसमें सरसों का तेल डला हो. इस दिन शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित किया जाता है, इसलिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

रायपुर : शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित माना गया है. अगर किसी की कुंडली में शनि दोष होता है या शनि खराब होता (Remove Kundli Dosh on Saturday) है तो उन्हें शनिवार का व्रत करने की सलाह दी (Shanivaar vrat katha )जाती है. कहते हैं कि शनिदेव अच्छे कर्म करने वालों को अच्छा फल और बुरे कर्म करने वालों को बुरा फल देते हैं.

कुंडली में शनि भारी हो तो क्या करें : अगर किसी की कुंडली में शनिदोष है तो उस व्यक्ति को शनिवार के दिन भूलकर भी कुछ चीजें नहीं खानी चाहिए. साथ ही यह भी कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति शनिदेव को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहता है तो शनिवार के दिन इन चीजों को खाने से बचना (Diet to remove Shani Dosha) चाहिए. आईए जानते हैं कि शनिवार को क्या नहीं खाना (dont eat meat and liquor on saturday) चाहिए.

  • अगर आप शनिवार के दिन दूध या दही का सेवन करना चाहते तो सादा कभी भी नहीं करना चाहिए, इसमें हल्दी या गुड़ मिलाकर पीना चाहिए
  • आम का अचार खाने से बचें. दरअसल कच्चा आम खट्टा और कसैला होता है और शनि कसैली चीजों के विरोधी हैं.
  • शनिवार के दिन लाल मिर्च का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं.
  • शन‌िवार के ‌द‌िन चना, उड़द और मूंग की दाल खा सकते हैं लेक‌िन संभव हो तो मसूर दाल खाने से बचें. यह मंगल से प्रभाव‌ित होता है जो शन‌ि की क्रूर नजर को बढ़ाने का काम करता है.
  • शन‌िवार के द‌िन मद‌िरा पीने से कुंडली में शुभ शन‌ि होने पर भी शन‌ि का शुभ फल नहीं म‌िल पाता है. दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है.
  • शनिवार के दिन ऐसा कोई भी भोजन नहीं करना चाहिए जिसमें सरसों का तेल डला हो. इस दिन शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित किया जाता है, इसलिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.