ETV Bharat / city

दिवाली से पहले राहत: ट्रेनों के पटरी पर लौटने से बस किराया घटा, फिर भी टेंशन में यात्री, जानिए वजह - ही बस किराया घटा

relief before diwali दिवाली से पहले लोगों को राहत मिली है. ट्रेनों के वापस पटरी पर लौटने से बसों का किराया कम हुआ है. हालांकि ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों को लंबा इंतजार जरूर करना पड़ रहा है.

relief before diwali
रेल यात्रियों को दिवाली से पहले राहत
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 7:18 PM IST

रायपुर: पिछले 3 महीने से रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का काम होने से ज्यादातर ट्रेनें कैंसिल हो गईं थीं. बसों और फ्लाइट में लोगों की भीड़ ज्यादा थी. ट्रेन कैंसिल होने का फायदा बस संचालक उठा रहे थे और बस का किराया भी काफी ज्यादा बढ़ दिया था. अब त्योहारी सीजन को देखते हुए वापस ट्रेनें बहाल हो गईं हैं. बसों का किराया भी अब कम (Bus fare reduced due to the restoration of the train) हो गया है. relief before diwali

ट्रेनों के पटरी पर लौटने से बस किराया घटा

ट्रेनें रद्द होने से बढ़ा लोड अब कम: ट्रैवल एजेंट चमन सोनी ने बताया "पहले ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रियों का लोड बसों में ज्यादा बढ़ गया था. इस वजह से बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया था. बसें फुल चल रहीं थीं. लंबी दूरी की बसें जैसे रायपुर से हैदराबाद, पुणे , विशाखापट्टनम , इलाहाबाद , सूरत जाने वाली बसों में किराया 300 से 400 रुपए तक बढ़ा था. अब यात्रियों का दबाव कम होने से बसों का किराया नॉर्मल हो गया है.''

यात्रियों का लोड कम होते ही बस किराया घटा: ट्रैवल एजेंट देवराज ने बताया "छत्तीसगढ़ से ज्यादातर बसें झारखंड जाती हैं. छत्तीसगढ़ झारखंड लगा होने की वजह से किराया ज्यादा नहीं बढ़ता है. रायपुर से अंबिकापुर तक का किराया 500-550 ही हर सीजन में रहता है. त्योहारी सीजन में अक्सर लंबी दूरी की बसों में किराया बढ़ता है. पिछले हफ्ते पुणे, हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद जैसी लंबी दूरी की बसों में किराया बढ़ा था. लेकिन अब किराया कम हो गया है.''

यह भी पढ़ें: raipur latest news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर बयान

मजबूरी में बस का सफर: बस यात्री अजमेर ने बताया " ट्रेनें कैंसिल होती है और बसों में भीड़ भाड़ बढ़ती है तो यात्रियों को परेशानी तो होती ही है. लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इसी वजह से बसों का किराया भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. मुझे अंबिकापुर जाना था. मैं ज्यादा बस में यात्रा नहीं करता हूं. कुछ लोगों से मैंने पूछा तो बस का किराया 650 बताया लेकिन मेरे से 700 लिया गया है. बस में यात्रा कर रहे हैं तो परेशानी तो होगी ही.''

ट्रेनें लेट चलने से यात्रियों को हो रही परेशानी: ट्रेन यात्री ने बताया "त्योहारी सीजन में ट्रेनें तो अब पूरी चल रही है, लेकिन ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ भाड़ है. लोगों को असुविधा हो रही है लेकिन त्यौहार का समय है. त्यौहार मनाने हम घर जा रहे हैं तो परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा.''

रायपुर: पिछले 3 महीने से रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का काम होने से ज्यादातर ट्रेनें कैंसिल हो गईं थीं. बसों और फ्लाइट में लोगों की भीड़ ज्यादा थी. ट्रेन कैंसिल होने का फायदा बस संचालक उठा रहे थे और बस का किराया भी काफी ज्यादा बढ़ दिया था. अब त्योहारी सीजन को देखते हुए वापस ट्रेनें बहाल हो गईं हैं. बसों का किराया भी अब कम (Bus fare reduced due to the restoration of the train) हो गया है. relief before diwali

ट्रेनों के पटरी पर लौटने से बस किराया घटा

ट्रेनें रद्द होने से बढ़ा लोड अब कम: ट्रैवल एजेंट चमन सोनी ने बताया "पहले ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रियों का लोड बसों में ज्यादा बढ़ गया था. इस वजह से बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया था. बसें फुल चल रहीं थीं. लंबी दूरी की बसें जैसे रायपुर से हैदराबाद, पुणे , विशाखापट्टनम , इलाहाबाद , सूरत जाने वाली बसों में किराया 300 से 400 रुपए तक बढ़ा था. अब यात्रियों का दबाव कम होने से बसों का किराया नॉर्मल हो गया है.''

यात्रियों का लोड कम होते ही बस किराया घटा: ट्रैवल एजेंट देवराज ने बताया "छत्तीसगढ़ से ज्यादातर बसें झारखंड जाती हैं. छत्तीसगढ़ झारखंड लगा होने की वजह से किराया ज्यादा नहीं बढ़ता है. रायपुर से अंबिकापुर तक का किराया 500-550 ही हर सीजन में रहता है. त्योहारी सीजन में अक्सर लंबी दूरी की बसों में किराया बढ़ता है. पिछले हफ्ते पुणे, हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद जैसी लंबी दूरी की बसों में किराया बढ़ा था. लेकिन अब किराया कम हो गया है.''

यह भी पढ़ें: raipur latest news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर बयान

मजबूरी में बस का सफर: बस यात्री अजमेर ने बताया " ट्रेनें कैंसिल होती है और बसों में भीड़ भाड़ बढ़ती है तो यात्रियों को परेशानी तो होती ही है. लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इसी वजह से बसों का किराया भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. मुझे अंबिकापुर जाना था. मैं ज्यादा बस में यात्रा नहीं करता हूं. कुछ लोगों से मैंने पूछा तो बस का किराया 650 बताया लेकिन मेरे से 700 लिया गया है. बस में यात्रा कर रहे हैं तो परेशानी तो होगी ही.''

ट्रेनें लेट चलने से यात्रियों को हो रही परेशानी: ट्रेन यात्री ने बताया "त्योहारी सीजन में ट्रेनें तो अब पूरी चल रही है, लेकिन ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ भाड़ है. लोगों को असुविधा हो रही है लेकिन त्यौहार का समय है. त्यौहार मनाने हम घर जा रहे हैं तो परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा.''

Last Updated : Oct 18, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.