रायपुर: कुछ ही दिनों में वित्तीय वर्ष 2021- 22 पूरा हो जाएगा. जिससे रायपुर के रजिस्ट्री ऑफिस में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय छुट्टियों के दिन भी काम कर रहे हैं. रोजाना यहां रजिस्ट्री का काम चल रहा है. रविवार को रायपुर उप पंजीयन कार्यालय में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही. देर रात तक रजिस्ट्री का काम जारी रहा. रविवार छुट्टी के दिन उप पंजीयक कार्यालय रायपुर में 281 दस्तावेज पंजीकृत हुए. जिससे 5 करोड़ 13 लाख 14 हजार 424 रुपये की आय मिली.
छत्तीसगढ़ में 17.9 % पुरुषों ने छोड़ी शराब, फिर भी खपत और आय में कोई कमी नहीं...!
सोमवार माता कर्मा की जयंती पर भी खुलेगा पंजीयन कार्यालय: सरकार ने आदेश जारी किया है कि 28 मार्च सोमवार को माता कर्मा की जयंती को लेकर शासकीय अवकाश घोषित किया गया है. , लेकिन इस दिन प्रदेश के सभी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे और काम लगातार जारी रहेगा.
रायपुर राजस्व कार्यालय से मिली आय: उप पंजीयक कार्यालय रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 27 मार्च 2022 तक कुल 43029 रजिस्ट्री हुई है. जिससे शासन को स्टांप और पंजीयन शुल्क के रूप में 5 अरब 40 करोड़ 14 लाख 39 हजार 643 रुपये का राजस्व मिला है. 1 मार्च से 27 मार्च 2022 तक रायपुर उप पंजीयक कार्यलय में 5295 रजिस्ट्री हुई है. पंजीयन शुल्क से 74 करोड़ 73 हजार 16 हजात 827 रुपये राजस्व मिला है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री में 40 प्रतिशत की छूट दी है. (exemption in land registry in chhattisgarh) जो मार्च तक ही प्रभावी है. इस वजह से लोग मार्च में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्री करवा रहे हैं. इसके साथ ही राजस्व का लक्ष्य भी बढ़ा दिया है. जिससे छुट्टी के दिन भी काम किया जा रहा है.