रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की प्रवेश परीक्षाओं के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन आ रहे हैं. पीईटी और पीपीएचटी के बाद पीपीटी के लिए भी इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले 7 हजार से अधिक आवेदन आए हैं. प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2022 के लिए 17 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं, जबकि पिछली बार 10,250 आवेदन आए थे. प्रीएमसीए के लिए लगभग 25100 आवेदन आए हैं. शिक्षा विद रिकॉर्ड आवेदन के पीछे व्यापमं की प्रवेश परीक्षाओं के लिए शुल्क माफी को बड़ी वजह मान रहे हैं.
परीक्षा शुल्क माफी का दिखा असर: शिक्षाविद प्रोफेसर योगेश सोनी ने ईटीवी भारत से टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि "छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से इस बार परीक्षा शुल्क नहीं लिए जा रहे हैं. यही वजह है कि इस बार बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स प्रवेश परीक्षा दिला रहे हैं. व्यापमं की प्रवेश परीक्षाओं के लिए जिस तरह से आवेदन की संख्या बढ़ रही है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्री बीएड, प्रीडीएलएड के लिए भी इस बार भारी संख्या में आवेदन आ सकते हैं. नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए भी अच्छी संख्या में आवेदन की उम्मीद लगाई जा रही है. इस साल पीईटी के लिए 19023 और पीपीएचटी के लिए 33453 आवेदन आए हैं. 7023 अभ्यर्थी संयुक्त रूप से दोनों परीक्षा के हैं. शुल्क माफी होने से प्रतिभावान अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए खुलकर आवेदन किया है. पीपीटी में पिछली बार 10250 आवेदन आए थे. इन अभ्यर्थियों में से 69.5% परीक्षा में शामिल हुए थे".
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल: PET और PPHT की परीक्षा में 55 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हो रहे शामिल
इनके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी
PAT/PVPT के आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई तक
प्री-बीएड व प्रीडीएलएड के आवेदन 22 मई तक
प्रीबीए बीएड/प्रीबीएससी बीएड, बीएससी नर्सिंग के आवेदन 26 मई तक
एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग के आवेदन 29 मई तक
इन तारीखों को होगी प्रवेश परीक्षाएं
प्रीएमसीए व PPT - 29 मई को
पीएटी/पीवीपीटी - 5 जून को
प्री-बीएड व प्रीडीएलएड - 12 जून को
प्री बीए बीएड/ प्री बीएससी बीएड - 19 जून को
बीएससी नर्सिंग - 19 जून को
एमएससी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग - 3 जुलाई को