रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) ने मोदी और रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की दुर्गति हुई है. उससे आलाकमान चिंतित है. भाजपा के स्थानीय नेतृत्व अंतर्विरोध से त्रस्त है. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया होगा कि थोड़ा मैदान पर काम करिए, लेकिन 15 साल के उनके कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त रही है. चौबे ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को जनसमर्थन नहीं मिलेगा.
मनरेगाकर्मी और मितानिनों की हड़ताल खत्म : मनरेगाकर्मी और मितानिनों के हड़ताल पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि पूरे प्रदेश के मितानिन और मनरेगा कर्मी स्ट्राइक कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की चर्चा हुई है. सीएम ने समस्याओं के निदान करने के लिए आश्वस्त किया है. संघ ने मुख्यमंत्री की बातों पर विश्वास किया है. उम्मीद करते हैं कि स्ट्राइक खत्म हो जाएगी. रेडी टू ईट पर हाईकोर्ट के फैसले पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेडी टू ईट पर काफी विचार करने के बाद निर्णय लिया गया था. क्वालिटी में सुधार होना चाहिए. उच्च न्यायालय ने सरकार के फैसले को सही ठहराया है. स्व सहायता समूह की महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं. उनके माध्यम से रेडी टू ईट सप्लाई किया जाएगा.
गौरव और अस्मिता के प्रतीक हैं भूपेश बघेल : मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बोरे बासी खाने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गौरव और अस्मिता के भूपेश बघेल प्रतीक बन गए (Bhupesh Baghel is a symbol of pride) हैं. इतने गुण बासी में होते हैं किसी और में नहीं होते. छत्तीसगढ़ में अधिकांश लोग बोरे बासी खाते हैं. कर्ड राइस बोरे बासी का दूसरा रूप है. छत्तीसगढ़ी अस्मिता का सम्मान इससे और बढ़ेगा.अक्ती त्योहार मनाने पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अक्ती को सबसे पवित्र माना जाता है. प्रथम बीज धरती माता के सीने पर रखते है. हरेली त्योहार की तरह अक्ती त्योहार मनाया जाएगा. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. किसानों को अच्छे बीज का वितरण किया जाएगा.