रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने की मांग की है. रमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि 9 मार्च 2019 को नियमित शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी हुआ था. जिसके तहत 14 हजार 580 पदों पर होने वाली भर्ती के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन सत्यापन प्रक्रिया में देरी की जा रही है, जिससे शिक्षित बेरोजगार तनाव महसूस कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड और बीएड संघ के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन जारी कर निवेदन किया है कि, नियमित शिक्षक भर्ती 2019 का विज्ञापन 9 मार्च 2019 को जारी हुआ था. इसके तहत व्याख्याता शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक और सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के कुल 14 हजार 580 पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए चयन प्रक्रिया का परिणाम भी आ चुका है, लेकिन सत्यापन की प्रक्रिया पिछले 5 से 6 महीने से चल रही है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है.
पढ़ें : गाजियाबाद: प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर NSUI ने किया मौन प्रदर्शन
नियुक्ति आदेश में देरी
रमन सिंह ने पत्र में लिखा है, व्याख्याता की भर्ती संबंधी सभी काम पूरा करने के बाद भी न ही अंतिम निराकरण सूची/चयन सूची/नियुक्ति आदेश जारी की गई है और न ही किसी भी शिक्षक संवर्ग की प्रथम पात्र-अपात्र सूची जारी हुई है.
चयनित शिक्षक परेशान
भर्ती नहीं होने के कारण चयनित युवा खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. इधर, प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि नियुक्ति के लिए वित्त विभाग की अनुमति कार्रवाई प्रचलन में है. यदि जल्द नियुक्ति आदेश जारी नहीं किये गये तो 1 साल की अवधि पूरी होने पर नियुक्ति प्रक्रिया स्वमेव अपारथ हो जाएगी.