रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. दिनोंदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पूर्व सीएम रमन सिंह भी एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा "मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं." (raman singh test corona positive)
-
मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं
">मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 24, 2022
मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएंमैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 24, 2022
मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं
छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा, रोजाना मिल रहे 500 मरीज !
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. पिछले 3 हफ्ते से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर बढ़ा है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 4.48 फीसदी है. शनिवार को 511 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं.
शनिवार को 11 हजार 398 सैंपलों की जांच में 511 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 25 जिलों में 511 कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज 1 की मौत कोरोना से हुआ है. वहीं सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 3,830 है.
एक्टिव मरीज 3,830 के पार: छत्तीसगढ़ में मरीज की संख्या 3,830 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 621 है. इसके अलावा दुर्ग में 546 और राजनांदगांव में 430 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 25 जिलों में 511 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 79 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 73, बिलासपुर में 23, बेमेतरा में 15, राजनंदगांव में 69 मरीज मिले हैं.